रांची: नए प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवेश कुमार साव ने विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर बड़कागांव प्रखंड सभागार में मुखिया सहित सभी कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के शुरुआत में योजनाओं की जानकारी ली गई. इसके साथ ही कार्य में तेजी लाने को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए.
बैठक में गांव में बाहर से आए मजदूरों को काम दिलाने को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही लॉकडाउन के नियमों का विधिवत पालन कराने को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए. वहीं दूसरे दौर में प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक कर परिचय और पूरी गतिविधि की जानकारी ली गई.
ये भी देखें- स्वतंत्रता दिवस और राजीव गांधी की जयंती पर कार्यक्रम, AICC के निर्देश पर तैयारियों में जुटा प्रदेश कांग्रेस
मौके पर मुखिया अशोक कुमार, दीपक दास, गुलाब देवी, सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे. बड़कागांव प्रखंड के नए प्रखंड विकास पदाधिकारी का पदभार ग्रहण के बाद प्रखंड के सभी मुखिया ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया.