ETV Bharat / city

सीआरपीएफ की नई बटालियन हिंदपीढ़ी में तैनात, पहले से ड्यूटी कर रहे जवानों को किया गया क्वॉरेंटाइन

author img

By

Published : May 15, 2020, 12:06 AM IST

राजधानी रांची के कोरोना कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में पिछले 2 सप्ताह से तैनात रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को क्वॉरेंटाइन करते हुए नए जवानों की दो कंपनियां तैनात की गई हैं. सीआरपीएफ की दो कंपनियां हिंदपीढ़ी में हालात को संभालने के लिए तैनात की गई थी.

New battalion of CRPF posted in Hindpiri
सीआरपीएफ की नई बटालियन हिंदपीढ़ी में तैनात

रांची: पहले जिन दो कंपनियों के जवान ड्यूटी कर रहे थे. उन्हें अब क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने के लिए भेज दिया गया है. हिंदपीढ़ी में सीआरपीएफ के कुल 200 जवान तैनात थे. जिन्हें हटाकर उनकी जगह अलग कंपनी के जवान गुरुवार को मैदान में उतारे गए हैं. सीआरपीएफ की दो कंपनियां रोटेशन को फॉलो करते हुए ड्यूटी कर रही हैं.

नई कंपनी के तैनात जवानों ने शाम के समय पूरे इलाके में फ्लैग मार्च किया और लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुए घर पर ही रहने की अपील की. गौरतलब है कि हिंदपीढ़ी की लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की अनुशंसा पर सीआरपीएफ की दो कंपनियां रांची पुलिस को मिली थी. 28 अप्रैल को पूरे हिंदपीढ़ी में सीआरपीएफ के जवान उतार दिए गए थे. सीआरपीएफ के जवानों के फ्लैग मार्च के दौरान पूरे इलाके में सन्नाटा पसर जाता है.

रांची: पहले जिन दो कंपनियों के जवान ड्यूटी कर रहे थे. उन्हें अब क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने के लिए भेज दिया गया है. हिंदपीढ़ी में सीआरपीएफ के कुल 200 जवान तैनात थे. जिन्हें हटाकर उनकी जगह अलग कंपनी के जवान गुरुवार को मैदान में उतारे गए हैं. सीआरपीएफ की दो कंपनियां रोटेशन को फॉलो करते हुए ड्यूटी कर रही हैं.

नई कंपनी के तैनात जवानों ने शाम के समय पूरे इलाके में फ्लैग मार्च किया और लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुए घर पर ही रहने की अपील की. गौरतलब है कि हिंदपीढ़ी की लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की अनुशंसा पर सीआरपीएफ की दो कंपनियां रांची पुलिस को मिली थी. 28 अप्रैल को पूरे हिंदपीढ़ी में सीआरपीएफ के जवान उतार दिए गए थे. सीआरपीएफ के जवानों के फ्लैग मार्च के दौरान पूरे इलाके में सन्नाटा पसर जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.