रांचीः डायन प्रथा पर केंद्रित नागपुरी में बनी फिल्म फुलमनिया, थिएटर के अलावे अब दर्शकों की डिमांड पर यूट्यूब पर भी रिलीज कर दी गई. लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए लोगों के इंटरटेनमेंट के लिए फिल्म से जुडे़ लोगों ने यह निर्णय लिया है. दर्शक इस फिल्म को अब यूट्यूब पर भी आसानी से देख सकते हैं.
झारखंड के लोगों को अब उनकी ही भाषा में मनोरंजन मिलेगा वो भी मोबाइल पर. यहां के लोगों को अपनी ही भाषा में ऑनलाइन मूवी देखने का मौका मिला है. आकृति एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने झारखंड में बनी नागपुरी फिल्म फुलमनिया को यूट्यूब पर लांच कर दिया है. इस बीच फुलमनिया मूवी के लीड कैरेक्टर कोमल सिंह ने लोगों को बधाई दी है और अपील की है कि लोग लॉकडाउन में घर में रहे और झारखंड की अपनी भाषा में बनी मूवी का लुत्फ उठाएं.
ये भी पढ़ें- गढ़वा में 2 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कार्रवाई में जुटा प्रशासन
सिनेमा हॉल में पहले ही रिलीज हो चुकी है फुलमनिया
फुलमनिया को सिनेमा हॉल में पहले ही रिलीज कर दिया गया था. निर्माता-निर्देशक लाल विजय नाथ शाहदेव ने बताया कि पहली बार किसी नागपुरी फिल्म को पूरे झारखंड में सिंगल थिएटर के अलावा मल्टीप्लेक्स में भी रिलीज किया गया था. बावजूद इसके यह फिल्म बहुत लोगों तक नहीं पहुंच पाई थी. इसलिए दर्शकों के जबरदस्त मांग पर इसे यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है. लाल विजय नाथ शाहदेव ने यह भी बताया कि फुलमनिया पहली नागपुरी फिल्म है. जो इस साल कान फिल्म फेस्टिवल फ्रांस में दिखाई गई थी. यह फिल्म डायन प्रथा के दुखद पहलू को उजागर करती है. वही बांझपन की शिकार औरतों का दर्द को दर्शाती है.