रांचीः बुढ़मू थाना क्षेत्र के पंडरिया गांव में पशु चराने गए युवक की निर्मम हत्या कर दी गयी. परिजनों का आरोप है कि गांव के रहने वाले एक पड़ोसी ने ही देवीलाल की फर्से से हमला कर हत्या की है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
परिजनों का कहना है आरोपी सुखू मांझी घटना को अंजाम देने के बाद भुरकुंडा की ओर फरार हो गया. देवी लाल मांझी के साथ पशु चराने गये बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. जिसकी जानकारी के बाद शव को खेत से घर लाया गया.
ये भी पढ़ें- सड़क किनारे युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, मौत के कारणों का खुलासा नहीं
वहीं, ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही बुढ़मू थाना प्रभारी सिद्धेश्वर महथा दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना के बार में लोगों से पूछताछ की. इस दौरान जानकारी मिली कि आरोपी सुखू मांझी, देवीलाल मांझी की हत्या कर भुरकुंडा अपने रिश्तेदार के घर भाग गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया, और आरोपी की तलाश में भुरकुंडा की ओर छापामारी करने के लिए बुढ़मू पुलिस पहुंची. जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.