ETV Bharat / city

फूड वैन संचालकों को निगम का अल्टीमेटम- लाइसेंस बनवाएं वर्ना कार्रवाई, संचालक बोले-जारी तो करो

राजधानी में फूड वैन संचालकों को नगर निगम की तरफ से लाइसेंस बनवाने के लिए एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया गया है. तय समय के मुताबिक लाइसेंस नहीं बनवाने वाले संचालकों के खिलाफ निगम कार्रवाई करेगा.

Municipal corporation ultimatum to food van operators
फूड वैन संचालकों को नगर निगम का अल्टीमेटम
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 12:44 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 1:47 PM IST

रांची: राजधानी में नगर निगम ऐसे फूड वैन संचालकों पर कार्रवाई करेगा, जिनके पास लाइसेंस नहीं है. निगम की तरफ से सभी संचालकों को लाइसेंस बनाने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है. लाइसेंस नहीं बनवाने वाले फूड वैन संचालकों से जुर्माना वसूला जाएगा.

ये भी पढ़ें- रांची नगर निगम की सिटी बस में वसूला जा रहा मनमाना किराया, निगम ने कहा-हमें नहीं थी जानकारी, ड्राइवर का तय करेंगे ड्रेस कोड

सड़क पर गंदगी के खिलाफ अभियान

दरअसल नगर निगम राजधानी की सड़कों पर बड़े स्तर पर सफाई अभियान चला रहा है. ऐसे में सड़क पर गंदगी फैलाने वालों और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में फूड वैन संचालकों को एक हफ्ते में लाइसेंस बनवाने का निर्देश दिया है.

देखें वीडियो

रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन के मुताबिक शहर में बड़ी संख्या में बिना लाइसेंस के ही फूड वैन का संचालन किया जा रहा है जिससे गंदगी फैल रही है. अब उनके ऊपर शिकंजा कसने के लिए लाइसेंस बनवाने का अल्टीमेटम दिया गया है. एक हफ्ते के बाद जिन लोगों का लाइसेंस नहीं बना रहेगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

क्या कहते हैं फूड वैन संचालक

नगर निगम के नए फरमान पर फूड वैन संचालकों ने नाराजगी जताई है. संचालक राजू गुप्ता के मुताबिक लॉक डाउन की वजह से पहले ही उन लोगों को काफी नुकसान हो चुका है. अब जब सब कुछ सामान्य हो रहा है तब नगर निगम मनमानी पर उतर आया है. उन्होंने बताया कि लाइसेंस के लिए वे 15 दिन पहले ही आवेदन कर चुके हैं लेकिन अब तक निगम की तरफ से लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया है. संचालक ने आरोप लगाया कि नगर निगम की लापरवाही से लाइसेंस बनने में देरी हो रही है जिसका खामियाजा दुकानदारों को भुगतना पड़ेगा.

रांची: राजधानी में नगर निगम ऐसे फूड वैन संचालकों पर कार्रवाई करेगा, जिनके पास लाइसेंस नहीं है. निगम की तरफ से सभी संचालकों को लाइसेंस बनाने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है. लाइसेंस नहीं बनवाने वाले फूड वैन संचालकों से जुर्माना वसूला जाएगा.

ये भी पढ़ें- रांची नगर निगम की सिटी बस में वसूला जा रहा मनमाना किराया, निगम ने कहा-हमें नहीं थी जानकारी, ड्राइवर का तय करेंगे ड्रेस कोड

सड़क पर गंदगी के खिलाफ अभियान

दरअसल नगर निगम राजधानी की सड़कों पर बड़े स्तर पर सफाई अभियान चला रहा है. ऐसे में सड़क पर गंदगी फैलाने वालों और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में फूड वैन संचालकों को एक हफ्ते में लाइसेंस बनवाने का निर्देश दिया है.

देखें वीडियो

रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन के मुताबिक शहर में बड़ी संख्या में बिना लाइसेंस के ही फूड वैन का संचालन किया जा रहा है जिससे गंदगी फैल रही है. अब उनके ऊपर शिकंजा कसने के लिए लाइसेंस बनवाने का अल्टीमेटम दिया गया है. एक हफ्ते के बाद जिन लोगों का लाइसेंस नहीं बना रहेगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

क्या कहते हैं फूड वैन संचालक

नगर निगम के नए फरमान पर फूड वैन संचालकों ने नाराजगी जताई है. संचालक राजू गुप्ता के मुताबिक लॉक डाउन की वजह से पहले ही उन लोगों को काफी नुकसान हो चुका है. अब जब सब कुछ सामान्य हो रहा है तब नगर निगम मनमानी पर उतर आया है. उन्होंने बताया कि लाइसेंस के लिए वे 15 दिन पहले ही आवेदन कर चुके हैं लेकिन अब तक निगम की तरफ से लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया है. संचालक ने आरोप लगाया कि नगर निगम की लापरवाही से लाइसेंस बनने में देरी हो रही है जिसका खामियाजा दुकानदारों को भुगतना पड़ेगा.

Last Updated : Oct 23, 2021, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.