रांची: नगर निगम ने बड़ा तालाब के चारों ओर की सड़क को टो अवे जोन में परिवर्तित कर दिया है. ऐसे में अब बड़ा तालाब के आस-पास किसी भी गाड़ी को खड़ा करने या गाड़ी धोने की इजाजत नहीं होगी. ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने का आदेश नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने गुरुवार को जारी किया है.
ये भी पढ़ें: हेमंत कैबिनेट के 10वें मंत्री की ताजपोशी कल, हफीज उल हसन बनेंगे मंत्री
उन्होंने कहा कि बड़ा तालाब में सौंदर्यीकरण का ड्राइव चलाया जा रहा है. नगर निगम चाहता है कि बड़ा तालाब ऐसा स्थल बने जहां लोग परिवार के साथ घूम सकें. इसे सुनिश्चित कराने के लिए पूरे बड़ा तालाब को टो अवे जोन में परिवर्तित किया गया है. अगर किसी भी तरह की गाड़ियों या फिर किसी सामग्री को धोते हुए पाया जाएगा, तो उसे जब्त किया जाएगा.