रांची: झारखंड में रहकर कभी नक्सलियों को नाकों चने चबाने वाले आईपीएस अधिकारी ने 'कॉर्डेलिया द इंप्रेस' क्रूज पर चल रही रेव पार्टी और ड्रग्स लिंक के खुलासे में अहम भूमिका निभाई है. हम बात कर रहे हैं झारखंड कैडर के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी एसएन प्रधान की. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद प्रधान एनडीआरएफ में डीजी के पद पर रहे. 27 जुलाई को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के डीजी रहे राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस कमीश्नर बनाया गया था. इसके बाद प्रधान को एनसीबी के प्रमुख का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.
दो-तीन हफ्तों के बाद की छापेमारी
एसएन प्रधान के मुताबिक, दो हफ्तों के अनुसंधान के बाद पुलिस ने छापेमारी की थी. प्रधान ने कहा है कि एनसीबी पूरे मामले में बिल्कुल निष्पक्ष तरीके से काम करेगी. किसी का बॉलीवुड से या फिर किसी और बड़े आदमी से कोई कनेक्शन सामने आता है तो एजेंसी उससे प्रभावित नहीं होगी. एजेंसी कानून के दायरे में रहकर काम करेगी. रेड में बॉलीबुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी डिटेन किया गया है.
ये भी पढ़ें: Drugs Case: गिरफ्तार हुए अभिनेता शाहरुख के बेटे आर्यन को कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस
बेहद ईमानदार अफसर हैं प्रधान
1988 बैच के आईपीएस एसएन प्रधान झारखंड में नक्सलियों के बीच सफलतापूर्वक अभियान के नेतृत्वकर्ता के तौर पर जाने जाते हैं. लंबे समय तक एसएन प्रधान झारखंड पुलिस के एडीजी अभियान के पद पर रहे थे. तकनीकी रूप से प्रधान बेहद दक्ष अफसर हैं. झारखंड पुलिस को टेक्निकली मजबूत बनाने में प्रधान का बहुत बड़ा योगदान रहा है. झारखंड में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहने के बाद वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद वह एनडीआरएफ में डीजी के पद पर रहे. 27 जुलाई को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के डीजी रहे राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस कमीश्नर बनाया गया था. इसके बाद प्रधान को एनसीबी के प्रमुख का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. वर्तमान में प्रधान एनडीआरएफ और एनसीबी दोनों केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुख हैं.
अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति में आ चुके हैं नजर
सत्य नारायण प्रधान 2019 में कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर एपीसोड में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ चुके हैं. तब प्रधान ने शो में 25 लाख रुपए जीते थे. इसके बाद इन पैसों को प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करा दिया था. केरल, ओडिशा, गुजरात, मुंबई समेत कई शहरों में आए बाढ़ और चक्रवाती तूफान के दौरान एसएन प्रधान के नेतृत्व में एनडीआरएफ के बेहतर काम की चर्चा देश भर में रही है.