रांची: आईपीएल टूर्नामेंट फिलहाल रद्द होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों गृह नगरी रांची में है. माही रोजाना धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम पहुंचकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. कभी अपने पसंदीदा बाइक तो कभी हमर कार से माही स्टेडियम पहुंच रहे हैं.
ट्रैफिक सिग्नल पर दिखे माही
रांची के राजकुमार और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का फैन विश्व भर में है. फैंस के लिए माही ऐसे हीरो हैं, जो उनके सपने में भी आते हैं. माही भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं. इसकी एक बानगी रांची के सड़कों में देखने को मिली. जब माही का एक फैन अचानक उनको सिग्नल पर बाइक पर सवार देख लिया. धोनी को देखकर वो सबको बांग्ला भाषा में बताने भी लगा. देखो ये है धोनी, तब माही मुस्कुरा कर उस फैन से बोलें चलो-चलो. माही को इस तरह देख फैंस काफी खुश हुए.
ये भी पढे़ं: जामताड़ाः विद्यासागर पुस्तकालय भवन पर भू माफिया की नजर, CM सोरेन ने दिए कार्रवाई के निर्देश
आईपीएल रद्द होने के बाद रांची में महेंद्र सिंह धोनी
दरअसल, कोरोना वायरस के कारण आईपीएल टूर्नामेंट फिलहाल रद्द है. माही इन दिनों अपने गृह नगरी रांची में हैं. सिमरिया स्थित अपने निवास वीरा से रोजाना जेएससीए स्टेडियम आ रहे हैं. कभी अपनी पसंदीदा बाइक में तो कभी निसान जोंगा कार से स्टेडियम पहुंच रहे हैं. धोनी का भारतीय वायुसेना से जुड़ाव है. इसलिए धोनी हेलीकॉप्टर पायलट पैटर्न के हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाते नजर आते हैं.