ETV Bharat / city

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मिले सांसद संजय सेठ, रांची से ऋषिकेश के बीच ट्रेन चलाने की मांग - Ranchi news

रांची सांसद संजय सेठ बुधवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मिले और कई ट्रेनों की रूट बदलने, विस्तार और नई ट्रेन चलाने की मांग की. उन्होंने ट्रेन संख्या 12825/ 12826 रांची-दिल्ली-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को जयपुर तक चलाने का आग्रह किया है.

Jharkhand Sampark Kranti Express
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मिले सांसद संजय सेठ
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 5:44 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के सांसद संजय सेठ ने बुधवार को दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय कुमार त्रिपाठी से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने रांची से चलने वाले विभिन्न ट्रेनों के रूट विस्तार, नई ट्रेन और रूट बदल कर ट्रेन चलाने की मांग की. सांसद संजय सेठ ने ट्रेन संख्या 12825/ 12826 रांची-दिल्ली-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को जयपुर तक चलाने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़ेंःरांची रेलवे स्टेशन से तीर्थ यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन रवाना, सांसद संजय सेठ ने दिखाई हरी झंडी

सांसद ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से कहा कि झारखंड से लखनऊ जाने के लिए अभी कोई ट्रेन रांची से नहीं है. वहीं, कोरोना काल से पहले रांची-वाराणसी के बीच ट्रेन का परिचालन हो रहा था. लेकिन अभी इस ट्रेन का परिचालन बंद है. इस ट्रेन को शीघ्र शुरू करते हुये लोहरदगा-टोरी रूट से सप्ताह में दो दिन लखनऊ तक किया जाए. इससे लोहरदगा टोरी नई लाइन का उपयोग होने के साथ साथ लोहरदगा, गुमला, डाल्टनगंज, गढ़वा, टोरी के हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा.

सांसद ने यह भी कहा कि यात्री सुविधा को देखते हुये ट्रेन संख्या 18632/18632 रांची-चोपन-रांची एक्सप्रेस का विस्तार चोपन के बाद भाया सोनभद्र, चुनार, मिर्जापुर, विंध्याचल और प्रयागराज तक किया जाए. अभी यह ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलती है. इसके साथ ही गोरखपुर जाने के लिए रांची से ट्रेन संख्या 15027 मौर्य एक्सप्रेस है. इस ट्रेन की रनिंग टाइम 23 से 24 घंटे है. उन्होंने कहा कि ट्रेन संख्या 18611/18612 रांची-वाराणसी एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार कर सप्ताह में 2 दिन गोरखपुर तक चलाया जाये. सांसद ने रांची-ऋषिकेश के बीच ट्रेन चलाने की मांग की. इसके साथ ही नई दिल्ली-पूरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव चांडील रेलवे स्टेशन पर अविलंब सुनिश्चित करने की भी मांग की. वहीं, हटिया से बिल्लूपुरम के बीच सप्ताल में सातों दिन ट्रेन चलाने की मांग की.

रांचीः राजधानी रांची के सांसद संजय सेठ ने बुधवार को दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय कुमार त्रिपाठी से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने रांची से चलने वाले विभिन्न ट्रेनों के रूट विस्तार, नई ट्रेन और रूट बदल कर ट्रेन चलाने की मांग की. सांसद संजय सेठ ने ट्रेन संख्या 12825/ 12826 रांची-दिल्ली-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को जयपुर तक चलाने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़ेंःरांची रेलवे स्टेशन से तीर्थ यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन रवाना, सांसद संजय सेठ ने दिखाई हरी झंडी

सांसद ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से कहा कि झारखंड से लखनऊ जाने के लिए अभी कोई ट्रेन रांची से नहीं है. वहीं, कोरोना काल से पहले रांची-वाराणसी के बीच ट्रेन का परिचालन हो रहा था. लेकिन अभी इस ट्रेन का परिचालन बंद है. इस ट्रेन को शीघ्र शुरू करते हुये लोहरदगा-टोरी रूट से सप्ताह में दो दिन लखनऊ तक किया जाए. इससे लोहरदगा टोरी नई लाइन का उपयोग होने के साथ साथ लोहरदगा, गुमला, डाल्टनगंज, गढ़वा, टोरी के हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा.

सांसद ने यह भी कहा कि यात्री सुविधा को देखते हुये ट्रेन संख्या 18632/18632 रांची-चोपन-रांची एक्सप्रेस का विस्तार चोपन के बाद भाया सोनभद्र, चुनार, मिर्जापुर, विंध्याचल और प्रयागराज तक किया जाए. अभी यह ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलती है. इसके साथ ही गोरखपुर जाने के लिए रांची से ट्रेन संख्या 15027 मौर्य एक्सप्रेस है. इस ट्रेन की रनिंग टाइम 23 से 24 घंटे है. उन्होंने कहा कि ट्रेन संख्या 18611/18612 रांची-वाराणसी एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार कर सप्ताह में 2 दिन गोरखपुर तक चलाया जाये. सांसद ने रांची-ऋषिकेश के बीच ट्रेन चलाने की मांग की. इसके साथ ही नई दिल्ली-पूरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव चांडील रेलवे स्टेशन पर अविलंब सुनिश्चित करने की भी मांग की. वहीं, हटिया से बिल्लूपुरम के बीच सप्ताल में सातों दिन ट्रेन चलाने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.