ETV Bharat / city

झारखंड सरकार और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बीच हुआ MOU, इटकी में खुलेगा यूनिवर्सिटी

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 7:29 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 7:38 PM IST

सीएम आवास पर झारखंड सरकार और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बीच एमओयू साइन किया गया है (MoU between Jharkhand Government and APF) . इस कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन के साथ अजीम प्रेमजी भी ऑनलाइन शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ये भी वादा किया वे इस साल के अंत तक झारखंड जरुर आएंगे.

MoU between Jharkhand Government and APF
MoU between Jharkhand Government and APF

रांची: अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की मौजूदगी में झारखंड सरकार और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बीच एमओयू हुआ है (MoU between Jharkhand Government and APF). इसके तहत सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग और एपीएफ के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड और यूके गवर्नमेंट के बीच एमओयू, ब्रिटेन में उच्च शिक्षा लेना हुआ आसान


एमओयू कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अजीम प्रेमजी फाउंडेशन (Azim Premji Foundation) के अध्यक्ष सह आईटी कंपनी विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी उपस्थित रहे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है. राज्य सरकार और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के आपसी समन्वय और सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में नयी शुरुआत हो रही है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि झारखंड में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन जैसे अनुभवी संस्था द्वारा विश्वविद्यालय की स्थापना होने से न सिर्फ राज्य में उच्च शिक्षा का स्तर उठेगा बल्कि राज्य के प्रतिभावान छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ेगा. अजीम प्रेमजी के अनुभवों का लाभ राज्य वासियों को प्राप्त हो इस निमित्त सभी लोग मिलकर प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन नयी पीढ़ी के बहुत बड़े समूह को अपने साथ जोड़ने का काम किया है.

हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री



अजीम प्रेमजी ने सीएम के आमंत्रण को किया स्वीकार: सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय की स्थापना से यहां के युवा अनुसंधान आधारित शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभाएंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी को झारखंड आने का निमंत्रण भी दिया. मौके पर अजीम प्रेमजी ने मुख्यमंत्री का निमंत्रण स्वीकारते हुए कहा कि वे 2022 के अंतिम महीने में झारखंड आएंगे.

इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अध्यक्ष-सह-आईटी कंपनी विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने कहा कि वे झारखंड के लोगों के विकास और उत्थान के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होकर कार्य करना चाहता हैं. अजीम प्रेमजी ने कहा कि फाउंडेशन झारखंड में सिर्फ विश्वविद्यालय की स्थापना, शैक्षणिक स्तर में गुणात्मक सुधार के साथ-साथ कई विभिन्न क्षेत्रों में राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की पहचान एक परोपकारी संस्थान के रूप में है. झारखंड में हर वर्ग के उत्थान के लिए हमारी संस्था प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी. हमारी संस्था यहां प्रोजेक्ट मोड में नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म मोड के लिए काम कर रही है.

अजीम प्रेमजी ने कहा कि झारखंड में अधिक से अधिक रोजगार का सृजन हो इस निमित्त योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है. राज्य सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन राज्य के सर्वांगीण विकास के ध्येय से कार्य करेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि रांची में अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय की स्थापना में हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली सरकार ने पूरा सहयोग किया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार आगे भी सहयोग करती रहेगी.

रांची: अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की मौजूदगी में झारखंड सरकार और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बीच एमओयू हुआ है (MoU between Jharkhand Government and APF). इसके तहत सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग और एपीएफ के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड और यूके गवर्नमेंट के बीच एमओयू, ब्रिटेन में उच्च शिक्षा लेना हुआ आसान


एमओयू कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अजीम प्रेमजी फाउंडेशन (Azim Premji Foundation) के अध्यक्ष सह आईटी कंपनी विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी उपस्थित रहे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है. राज्य सरकार और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के आपसी समन्वय और सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में नयी शुरुआत हो रही है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि झारखंड में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन जैसे अनुभवी संस्था द्वारा विश्वविद्यालय की स्थापना होने से न सिर्फ राज्य में उच्च शिक्षा का स्तर उठेगा बल्कि राज्य के प्रतिभावान छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ेगा. अजीम प्रेमजी के अनुभवों का लाभ राज्य वासियों को प्राप्त हो इस निमित्त सभी लोग मिलकर प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन नयी पीढ़ी के बहुत बड़े समूह को अपने साथ जोड़ने का काम किया है.

हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री



अजीम प्रेमजी ने सीएम के आमंत्रण को किया स्वीकार: सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय की स्थापना से यहां के युवा अनुसंधान आधारित शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभाएंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी को झारखंड आने का निमंत्रण भी दिया. मौके पर अजीम प्रेमजी ने मुख्यमंत्री का निमंत्रण स्वीकारते हुए कहा कि वे 2022 के अंतिम महीने में झारखंड आएंगे.

इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अध्यक्ष-सह-आईटी कंपनी विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने कहा कि वे झारखंड के लोगों के विकास और उत्थान के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होकर कार्य करना चाहता हैं. अजीम प्रेमजी ने कहा कि फाउंडेशन झारखंड में सिर्फ विश्वविद्यालय की स्थापना, शैक्षणिक स्तर में गुणात्मक सुधार के साथ-साथ कई विभिन्न क्षेत्रों में राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की पहचान एक परोपकारी संस्थान के रूप में है. झारखंड में हर वर्ग के उत्थान के लिए हमारी संस्था प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी. हमारी संस्था यहां प्रोजेक्ट मोड में नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म मोड के लिए काम कर रही है.

अजीम प्रेमजी ने कहा कि झारखंड में अधिक से अधिक रोजगार का सृजन हो इस निमित्त योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है. राज्य सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन राज्य के सर्वांगीण विकास के ध्येय से कार्य करेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि रांची में अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय की स्थापना में हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली सरकार ने पूरा सहयोग किया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार आगे भी सहयोग करती रहेगी.

Last Updated : Sep 24, 2022, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.