रांचीः झारखंड में गुरुवार का दिन हादसों के लिहाज से बेहद खराब रहा. अलग-अलग हादसों में करीब 11 लोगों की मौत हो गई जबकि इन हादसों में कई अन्य लोग घायल हो गए.
रांची-टाटा हाइवे पर हादसे में दो की मौत
राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र में टाटा जाने वाले मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन बुरी तरह घायल हैं. घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया है. सभी शादी समारोह से लौट रहे थे.
अनगड़ा में हुए हादसे में एक की मौत
वहीं, रांची में ही अनगड़ा थाना क्षेत्र के कासीडीह महुआ के पास अनगड़ा थाना की गाड़ी गड्ढे में जा गिरी. इस सड़क दुर्घटना में ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि थाना प्रभारी समेत तीन लोग घायल हो गए. वहीं थाना प्रभारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया. घायल पुलिसकर्मियों का भी इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने मांगा विधानसभा से जवाब
अनियंत्रित होकर गढ्ढे में गिरी बोलेरो
मुरी रोड स्थित कासीडीह महुआ के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे 15 से 20 फिट गड्ढे में जा गिरी. इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, ड्राइवर की मौत हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका में लाया गया जहां 2 की स्थिति गंभीर है.
ये भी पढ़ें: रांची के ठेकेदार की गढ़वा के भवनाथपुर में हत्या, हर्ष फायरिंग का दिया रंग
धनबाद में 4 लोगों की मौत
धनबाद में हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. हादसा जीटी रोड पर राजगंज के पास हुआ. जहां एक चार पहिया गाड़ी और टेलर में टक्कर हो गई. इस घटना में 5 लोग घायल भी हैं. जिनमें 3 की हालत नाजुक है. घायलों का इलाज एसएनएमसीएच में चल रहा है. गाड़ी में सवार सभी मजदूर थे. बनारस में काम कर वापस अपने-अपने घर लौट रहे थे.
पलामू में अलग-अलग हादसे में 2 की मौत
पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के सड़क पार कर रही एक वृद्ध महिला को एक बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना से नाराज ग्रामीणों ने गढ़वा शाहपुर रोड को जाम कर दिया और मुआवजा की मांग करने लगे. वहीं, सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड के कोसिआरा रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक व्यक्ति बशीर अंसारी ट्रेन की चपेट में आ गया. बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच मेदिनीनगर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: NIA की झारखंड में मानव तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, आठ तस्कर गिरफ्तार, 25 लड़कियों को किया रेस्क्यू
साहिबगंज में एक की मौत
इधर, साहिबगंज के राजमहल थाना अंतर्गत में एक स्कॉर्पियो ने तीन युवकों को धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में एक युवक को काफी गंभीर चोट लग गई. घटना के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर ने अस्पताल पहुंचाने के लिए पीड़ित को वाहन में बिठाया और दो किमी दूरी पर जाकर तालाब के किनारे फेंक दिया, जिससे अधिक खून बह जाने से युवक की मौत हो गयी.
हजारीबाग में एक की मौत
चौपारण थाना क्षेत्र के करमा ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर मजदूर पप्पू भुईयां की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, इस हादसे में दो लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में भर्ती कर दिया.
गिरिडीह में दो की मौत
जिले के गावां थाना में अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत हुई है. पहली घटना जमुआ थाना इलाके के जमुआ श्यामसिंह नावाडीह की है. यहां पर दुकान से सामान लेकर लौट रहे 25 वर्षीय कामदेव रविदास को मिक्चर मशीन ने अपनी चपेट में ले लिया इससे उसकी मौत हो गयी. वहीं, गावां थाना क्षेत्र स्थित धनवाकोल में गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में पारा शिक्षक मुकदेव यादव (45 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.