रांची: राजधानी की सबसे बड़ी थोक मंडी पंडरा कृषि बाजार में पहले की अपेक्षा अब स्थिति सामान्य हो गई है. लॉकडाउन के बाद खुदरा व्यवसायियों के लिए जब पहली बार पंडरा बाजार समिति को खोला गया था तो उस दौरान भीड़ ज्यादा हो रही थी और सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा था, लेकिन अब यहां की स्थिति सामान्य हो गई है. लोग पहले की तरह खरीदारी करने पहुंच रहे हैं.
लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री की खरीदारी के लिए पंडरा स्थित कृषि बाजार समिति में खुदरा व्यवसाई पहले की तरह सामान्य रूप से पहुंच रहे हैं. शुरुआती दौर में जहां ज्यादा भीड़ हो रही थी. अब उसमें सुधार हुआ है. आलम यह है कि अब खुदरा व्यवसाई सामान लेने के बाद समय अंतराल में ही खरीदारी करने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में दीदी किचन साबित हो रहा वरदान, ग्रामीणों ने पीएम और सीएम को दिया आशीर्वाद
पंडरा बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से काफी कम लोग ही खरीदारी करने आ रहे हैं. क्योंकि पिछले दिनों खुदरा व्यवसायियों द्वारा सामान की बिक्री के लिए स्टॉक खरीदा जा चुका है और अब सामान्य रूप से लोग खरीदारी करने आ रहे हैं. इसके साथ ही कालाबाजारी की निगरानी के लिए 3 सुपरवाइजर लगातार बाजार में घूम रहे है और मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हर दिन शाम में समीक्षा बैठक कर स्थिति का जायजा भी लिया जा रहा है.