ETV Bharat / city

रांची में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी के बाद बढ़ा तनाव, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद नियंत्रण में हालात

रांची डोरंडा इलाके में एक नाबालिग कॉलेज छात्रा के साथ छेड़खानी के बाद परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करा दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. युवक की गिरफ्तारी के बाद कुछ शरारती तत्वों ने इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की. हालांकि पुलिस और अमनपसंद लोगों ने स्थिति संभाला लिया.

तैनात जवान
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 11:44 PM IST

रांची: डोरंडा इलाके में एक नाबालिग कॉलेज छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना के बाद इलाके में तनाव कायम हो गया. कुछ शरारती तत्वों ने इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की. हालांकि इलाके के अमनपसंदों ने इसपर पहल कर स्थिति को संभाल लिया है. स्थिति अब नियंत्रण में है. डोरंडा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैगमार्च भी किया. पुलिस के वरीय अधिकारी भी नजर रख रहे हैं.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला
दरअसल, एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा से डोरंडा के रेस्टोरेंट में छेड़छाड़ किया गया. इसके बाद छात्रा की शिकायत पर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जेल भेजा गया आरोपी डोरंडा मिस्त्री मोहल्ला निवासी मो. कैफी है. उसके खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मोहम्मद कैफी की गिरफ्तारी के बाद कुछ लोगों ने इस गिरफ्तारी को सांप्रदायिक रंग देना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- मोहर्रम के 8वीं को शिया समुदाय का जंजीरी मातम, बच्चे, बुजुर्ग और युवाओं ने खुद को किया लहूलुहान

जमकर हंगामा
देखते ही देखते पूरे डोरंडा इलाके में अफवाह फैल गई और दो गुटों के लोग आपस में भिड़ने को तैयार हो गए. इसी बीच एक व्यक्ति के घर पर एक गुट के लोगों ने हमला भी कर दिया. मुहर्रम को लेकर इलाके में पुलिस फोर्स पहले से ही तैनात थी. फोर्स ने तुरंत मोर्चा संभाला और उपद्रवियों को खदेड़ दिया. मामले को लेकर दोनों पक्षों के लोग थाने में भी पहुंचे थे और वहां भी जमकर हंगामा हुआ.

ये भी पढ़ें- 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, स्कूल के उप प्राचार्य पर आरोप

परिजनों के साथ थाना पहुंची थी नाबालिग
छात्रा का आरोप है कि उसे कैफी ने फोन कर डोरंडा स्थित रेस्टोरेंट बुलाया था. आने से मना करने पर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी थी. युवक के ब्लैकमेल करने की वजह से वह रेस्टोरेंट पहुंची, तो उसके साथ छेड़छाड़ की गई. छेड़छाड़ के बाद वह अपने परिजनों के साथ डोरंडा थाना पहुंची थी. छात्रा के बयान पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया. इधर लड़का के पक्ष का कहना है कि युवक और छात्रा रेस्टोरेंट में डेट पर गए थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद दूसरे पक्ष की ओर से तूल दिया गया.

महावीर मंडल मंत्री ने भी दर्ज कराई शिकायत
महावीर मंडल के मंत्री राजेश उर्फ पप्पू वर्मा ने भी डोरंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा है कि शनिवार की रात एक नाबालिग से छेड़खानी मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके बाद रविवार की सुबह करीब 100-150 लोग उनके घर पहुंचे और केस करवाने की बात कह मारपीट कर दी. भीड़ के साथ एक पार्षद के पति भी थे, जबकि वे कह रहे थे कि उस केस से उनका कोई लेना देना नहीं है. शिकायत में पप्पू वर्मा ने सुरक्षा की गुहार भी लगाई है.

ये भी पढ़ें- ध्यान दें! 9 और 10 सितंबर को करमा और मुहर्रम को लेकर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

दोनों पक्षों ने माहौल को संभाला, शांति की अपील
डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष अशरफ अंसारी और सचिव मुमताज गद्दी ने कहा कि डोरंडा में स्थिति बिल्कुल सामान्य है और माहौल शांतिपूर्ण है. डोरंडा ये घटना सामान्य थी, जिसे मिल बैठकर दोनों पक्षों के लोगों ने समाप्त कर लिया है. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी और महावीर मंडल के संयुक्त प्रयासों से डोरंडा में भाईचारगी और सद्भावना के साथ मुहर्रम का त्योहार मनाया जाएगा.

रांची: डोरंडा इलाके में एक नाबालिग कॉलेज छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना के बाद इलाके में तनाव कायम हो गया. कुछ शरारती तत्वों ने इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की. हालांकि इलाके के अमनपसंदों ने इसपर पहल कर स्थिति को संभाल लिया है. स्थिति अब नियंत्रण में है. डोरंडा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैगमार्च भी किया. पुलिस के वरीय अधिकारी भी नजर रख रहे हैं.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला
दरअसल, एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा से डोरंडा के रेस्टोरेंट में छेड़छाड़ किया गया. इसके बाद छात्रा की शिकायत पर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जेल भेजा गया आरोपी डोरंडा मिस्त्री मोहल्ला निवासी मो. कैफी है. उसके खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मोहम्मद कैफी की गिरफ्तारी के बाद कुछ लोगों ने इस गिरफ्तारी को सांप्रदायिक रंग देना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- मोहर्रम के 8वीं को शिया समुदाय का जंजीरी मातम, बच्चे, बुजुर्ग और युवाओं ने खुद को किया लहूलुहान

जमकर हंगामा
देखते ही देखते पूरे डोरंडा इलाके में अफवाह फैल गई और दो गुटों के लोग आपस में भिड़ने को तैयार हो गए. इसी बीच एक व्यक्ति के घर पर एक गुट के लोगों ने हमला भी कर दिया. मुहर्रम को लेकर इलाके में पुलिस फोर्स पहले से ही तैनात थी. फोर्स ने तुरंत मोर्चा संभाला और उपद्रवियों को खदेड़ दिया. मामले को लेकर दोनों पक्षों के लोग थाने में भी पहुंचे थे और वहां भी जमकर हंगामा हुआ.

ये भी पढ़ें- 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, स्कूल के उप प्राचार्य पर आरोप

परिजनों के साथ थाना पहुंची थी नाबालिग
छात्रा का आरोप है कि उसे कैफी ने फोन कर डोरंडा स्थित रेस्टोरेंट बुलाया था. आने से मना करने पर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी थी. युवक के ब्लैकमेल करने की वजह से वह रेस्टोरेंट पहुंची, तो उसके साथ छेड़छाड़ की गई. छेड़छाड़ के बाद वह अपने परिजनों के साथ डोरंडा थाना पहुंची थी. छात्रा के बयान पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया. इधर लड़का के पक्ष का कहना है कि युवक और छात्रा रेस्टोरेंट में डेट पर गए थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद दूसरे पक्ष की ओर से तूल दिया गया.

महावीर मंडल मंत्री ने भी दर्ज कराई शिकायत
महावीर मंडल के मंत्री राजेश उर्फ पप्पू वर्मा ने भी डोरंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा है कि शनिवार की रात एक नाबालिग से छेड़खानी मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके बाद रविवार की सुबह करीब 100-150 लोग उनके घर पहुंचे और केस करवाने की बात कह मारपीट कर दी. भीड़ के साथ एक पार्षद के पति भी थे, जबकि वे कह रहे थे कि उस केस से उनका कोई लेना देना नहीं है. शिकायत में पप्पू वर्मा ने सुरक्षा की गुहार भी लगाई है.

ये भी पढ़ें- ध्यान दें! 9 और 10 सितंबर को करमा और मुहर्रम को लेकर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

दोनों पक्षों ने माहौल को संभाला, शांति की अपील
डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष अशरफ अंसारी और सचिव मुमताज गद्दी ने कहा कि डोरंडा में स्थिति बिल्कुल सामान्य है और माहौल शांतिपूर्ण है. डोरंडा ये घटना सामान्य थी, जिसे मिल बैठकर दोनों पक्षों के लोगों ने समाप्त कर लिया है. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी और महावीर मंडल के संयुक्त प्रयासों से डोरंडा में भाईचारगी और सद्भावना के साथ मुहर्रम का त्योहार मनाया जाएगा.

Intro:रांची के डोरंडा इलाके में एक नाबालिग कॉलेज छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना के बाद इलाके में तनाव कायम हो गया है। कुछ शरारती तत्वों ने इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की ,हालांकि इलाके के अमनपसंदों ने इसपर पहल कर स्थिति को संभाल लिया है। स्थिति अब नियंत्रण में है। डोरंडा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैगमार्च भी किया। पुलिस के वरीय अधिकारी भी नजर रख रहे हैं। 

 क्या है मामला      
दरअसल एक कॉलेज में पढऩे वाली छात्रा से डोरंडा के रेस्टोरेंट में छेड़छाड़ किया गया। इसके बाद छात्रा की शिकायत पर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जेल भेजा गया आरोपित डोरंडा मिस्त्री मोहल्ला निवासी मो. कैफी है। उसके खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मोहम्मद कैफ़ी की गिरफ्तारी के बाद कुछ लोगों ने इस गिरफ्तारी को सांप्रदायिक रंग देना शुरू कर दिया ।देखते ही देखते पूरे डोरंडा इलाके में अफवाह फैल गई और दो गुटों के लोग आपस में भिड़ने को तैयार हो गए ।इसी बीच एक व्यक्ति के घर पर एक गुट के लोगों ने हमला भी कर दिया। मोहर्रम को लेकर इलाके में पुलिस फोर्स पहले से ही तैनात थी फोर्स में तुरंत मोर्चा संभाला और उपद्रवियों को खदेड़ दिया। मामले को लेकर दोनों पक्षों के लोग थाने में भी पहुंचे थे और वहां भी जमकर हंगामा हुआ।

परिजनों के साथ थाना पहुंची थी नाबालिग
छात्रा का आरोप है कि उसे कैफी ने फोन कर डोरंडा स्थित रेस्टोरेंट बुलाया था। आने से मना करने पर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी थी। युवक के ब्लैकमेल करने की वजह से वह रेस्टोरेंट पहुंची, तो उसके साथ छेड़छाड़ की गई। छेड़छाड़ के बाद वह अपने परिजनों के साथ डोरंडा थाना पहुंची थी। छात्रा के बयान पर एफआइआर दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया। इधर लड़का के पक्ष का कहना है कि युवक और छात्रा रेस्टोरेंट में डेटिंग के लिए गए थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद दूसरे पक्ष की ओर से तूल दिया गया। 

महावीर मंडल मंत्री ने भी दर्ज कराई शिकायत

महावीर मंडल के मंत्री राजेश उर्फ पप्पू वर्मा ने भी डोरंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा है कि शनिवार की रात एक नाबालिग से छेड़खानी मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद रविवार की सुबह करीब 100-150 लोग उनके घर पहुंचे और केस करवाने की बात कह मारपीट कर दी। भीड़ के साथ एक पार्षद के पति भी थे। जबकि वे कह रहे थे, उस केस से उनका कोई लेना देना नहीं है। शिकायत में पप्पू वर्मा ने सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। 


दोनों पक्षो ने माहौल को संभाला, शांति की अपील
डोरंडा सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष अशरफ अंसारी और सचिव मुमताज गद्दी ने कहा है कि डोरंडा में स्थिति बिल्कुल सामान्य है और माहौल शांतिपूर्ण है। डोरंडा में कल की घटना सामान्य थी जिसे मिल बैठकर दोनों पक्षों के लोगों ने समाप्त कर लिया है। सेंट्रल मोहर्रम कमेटी एवं महावीर मंडल के संयुक्त प्रयासों से डोरंडा में भाईचारगी और सदभावना के साथ मोहर्रम का त्योहार मनाया जाएगा। सेन्ट्रल मोहर्रम कमेटी ने  कहा है कि डोरंडा में आपसी सदभावना एवं गंगा जमनी तहजीब की एक बार फिर से इतिहास बनाया जाएगा। अफवाहों पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिए जाने की अपील की गई है। 

Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.