रांची: कोरोना के मद्देनजर वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से सिलेबस में कटौती की गई है. वहीं, प्रश्न पत्र पैटर्न में भी बदलाव किया गया है और इसी पैटर्न के आधार पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मॉडल प्रश्न पत्र शुक्रवार को जैक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.
ये भी पढे़ं: झारखंड में अब रोड और ब्रिज का टेंडर एक साथ निकलेगा, आखिर क्या है वजह ? पढ़ें रिपोर्ट
जैक की वेबसाइट पर मॉडल प्रश्न पत्र जारी
वर्ष 2021 में परीक्षा देने वाले मैट्रिक और इंटरमीडिएट के अभ्यर्थियों के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जैक के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है. मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी जैक के अधिकारिक वेबसाइट से प्रश्न पत्रों को अपलोड कर सकते हैं. इसे लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से संबंधित स्कूल विद्यार्थियों और अभिभावकों को भी जानकारी दी गई है. इसके साथ ही संबंधित पदाधिकारियों से भी इस संबंध में जानकारी साझा की गई है.
सिलेबस में की गई कटौती
गौरतलब है कि कोरोना के मद्देनजर मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर कई बदलाव किए गए हैं. परीक्षा प्रश्न पत्रों के पैटर्न में भी बदलाव हुए हैं. इसके साथ ही विद्यार्थियों के सहूलियत के लिए सिलेबस में 40 फीसदी कटौती की गई है. 60 फीसदी सिलेबस के तहत ही परीक्षा लिए जाएंगे. प्रश्न पत्र भी ऑब्जेक्टिव सेट किए जा रहे हैं. मॉडल प्रश्न पत्र जैक की वेबसाइट पर जारी होने से परीक्षार्थियों को काफी फायदा होगा और इसी के तहत परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे.