रांची: जगन्नाथपुर थाना इलाके के तुपुदाना में पाकुड़ की रहने वाली एक आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वहीं आरोपी को भीड़ ने पकड़ लिया और उसे बांधकर पीटने लगे. वहीं मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस तुरंत पहुंच मॉब लिंचिंग की घटना होने से टाल दिया.
थाने में मामला दर्ज
दरअसल, पाकुड़ की रहने वाली महिला ने जगन्नाथपुर थाना में आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज किया है कि तुपुदाना के हेसाग का रहने वाला अनवर हुसैन नाम का शख्स डरा-घमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया है. पीड़िता ने बताया कि पाकुड़ से वो रांची काम करने आई थी. लेकिन मोहम्मद रहमान ने उसे बहला-फुसलाकर और काम दिलाने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें- शहीद दोनों जवानों के पार्थिव शरीर को लाया गया रिम्स, परिजनों के चीत्कार से दहला लोगों का दिल
आपसी दुश्मनी के तहत फंसाया जा रहा: आरोपी
वहीं, दूसरी ओर आरोपी अनवर ने बताया कि महिला के पति के उकसाने पर यह आरोप उस पर लगाया जा रहा है. आरोपी ने कहा कि महिला का पति निजी दुश्मनी निकालना चाहता है.
ये भी पढ़ें- रांचीः पुलिस-नक्सली मुठभेड़, ग्राउंड जीरो से ईटीवी भारत की रिपोर्ट
पुलिस जांच में जुटी
इधर, स्थानीय लोगों को जब पीड़िता के पति ने अनवर की शिकायत करते हुए मामले की जानकारी दी तो कुछ स्थानीय लोगों ने आरोपी अनवर को खुद ही कानून बन सजा देने की ठान ली और गेट में बांधकर उसकी पिटाई करने लगे, लेकिन ऐन मौके पर पुलिस को कुछ लोगों ने सूचना दी. पुलिस भी फौरन पहुंची और आरोपी को छुड़ाकर थाने ले आई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.