रांची: विस्कोमान के चेयरमैन और नवनिर्वाचित एमएलसी सुनील सिंह और पूर्व परसा विधायक छोटेलाल राय ने बिना जेल प्रशासन की अनुमति के ही लालू यादव से मुलाकात की. लगभग डेढ़ से 2 घंटे की मुलाकात के बाद रिम्स के पेइंग वार्ड से बाहर निकले नवनिर्वाचित विधान पार्षद सुनील सिंह ने बताया कि रिम्स में अपने किसी संबंधी से मुलाकात करने पहुंचे थे. इसी दौरान लालू यादव से पैसेज में मुलाकात हो गई.
लालू से मिले विधान पार्षद सुनील सिंह और पूर्व विधायक छोटेलाल राय मिले
लालू यादव से मुलाकात के दौरान हुई बातों को साझा करते हुए विधान पार्षद सुनील सिंह ने बताया कि उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. साथ ही साथ उन्होंने जिस उद्देश्य से सदन में मनोनीत किए गए है उस उद्देश्य को पूरा करने का उन्हें भरोसा भी दिया.
ये भी पढ़ें- रांचीः कोल माइंस की नीलामी को लेकर हड़ताल जारी, सरकार से फैसला वापस लेने की मांग
रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं लालू
वहीं, लालू यादव के मुलाकात के बाद पेइंग वार्ड से बाहर निकले पूर्व विधायक छोटेलाल राय ने मुलाकात की बात से साफ इंकार कर दिया और वह मीडिया से बात करने से भी बचते नजर आए. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रिम्स के पेइंग वार्ड में अब हलचल तेज हो गई है. क्योंकि बिहार के दिग्गज नेता कहे जाने वाले लालू यादव फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं.
ये भी पढ़ें- गिरिडीहः चंपा के बाद नीरज बना रोल मॉडल, बाल मजदूरों को स्कूल भेजने पर डायना अवार्ड से सम्मानित
जेल प्रशासन से नहीं ली अनुमति
ऐसे में अब यह सवाल उठना लाजमी है कि कैदी के रूप में रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव से मुलाकात करने के लिए जेल प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है, लेकिन गुरुवार को मुलाकात करने वाले सुनील सिंह और छोटेलाल राय ने किसी तरह की जेल प्रशासन से अनुमति नहीं ली.