ETV Bharat / city

विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी ही पार्टी को दी चुनौती, कहा- क्यों नहीं करते कार्रवाई

विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी ही पार्टी को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई क्यों नही करते हो. कार्रवाई के नाम पर ज्यादा से ज्यादा पार्टी से निकाल सकते हो, माटी से नहीं निकाल सकते. 9 जून से उलगुलान करने की घोषणा की है.

MLA Lobin Hembram
विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी ही पार्टी को दी चुनौती
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 7:27 PM IST

रांचीः स्थानीयता और नियोजन नीति की मांग को लेकर झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम अपनी पार्टी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. मंगलवार को पुराना विधानसभा सभागार में लोबिन हेम्ब्रम अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में उपस्थित समर्थकों को संबोधित करते हुए लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि उन्होंने पार्टी लाइन से अलग आवाज उठाई है. लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी ही पार्टी को चुनौती दी और कहा कि उनपर कार्रवाई क्यों की जा रही है. कार्रवाई में विलंब क्यों हो रहा है. उन्होंने कहा कि 'कार्रवाई क्या करोगे, ज्यादा से ज्यादा पार्टी से निकाल सकते हो, माटी से नहीं.'

यह भी पढ़ेंःसत्ता परिवर्तन नहीं लड़ रहे आदिवासी मूलवासी के हक की लड़ाई: लोबिन हेम्ब्रम

1932 आधारित खतियान के पर स्थानीयता और नियोजन नीति की मांग कर रहे झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी पार्टी को खुली चुनौती दी है. उन्होंने 9 जून से बिरसा मुंडा समाधि स्थल से उलगुलान करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि यह माटी खून मांग रही है. खतियान आधारित स्थानीयता पूरा होने तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि 9 जून को उलगुलान होगा. इसके बाद प्रत्येक जिले में जाकर लोगों को गोलबंद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जनता से वादा किया तो सरकार बनने के बाद पूरा करना होगा. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की वजह से 5 मई को प्रस्तावित झारखंड बंद स्थगित कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि झारखंड में रह रहे बिहार और अन्य राज्यों के लोगों को अपने अपने राज्य में बसने की सलाह दी. लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि बाहर के लोग यहां आकर अपने सगे संबंधियों के साथ बस रहे हैं. इससे झारखंड के लोगों की जमीन लूटी जा रही है. उन्होंने कहा कि मूलवासियों को अपनी संस्कृति और सभ्यता से बेदखल किया जा रहा है. भाषा को जबरन सरकार की ओर से थोपा जा रहा है.

रांचीः स्थानीयता और नियोजन नीति की मांग को लेकर झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम अपनी पार्टी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. मंगलवार को पुराना विधानसभा सभागार में लोबिन हेम्ब्रम अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में उपस्थित समर्थकों को संबोधित करते हुए लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि उन्होंने पार्टी लाइन से अलग आवाज उठाई है. लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी ही पार्टी को चुनौती दी और कहा कि उनपर कार्रवाई क्यों की जा रही है. कार्रवाई में विलंब क्यों हो रहा है. उन्होंने कहा कि 'कार्रवाई क्या करोगे, ज्यादा से ज्यादा पार्टी से निकाल सकते हो, माटी से नहीं.'

यह भी पढ़ेंःसत्ता परिवर्तन नहीं लड़ रहे आदिवासी मूलवासी के हक की लड़ाई: लोबिन हेम्ब्रम

1932 आधारित खतियान के पर स्थानीयता और नियोजन नीति की मांग कर रहे झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी पार्टी को खुली चुनौती दी है. उन्होंने 9 जून से बिरसा मुंडा समाधि स्थल से उलगुलान करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि यह माटी खून मांग रही है. खतियान आधारित स्थानीयता पूरा होने तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि 9 जून को उलगुलान होगा. इसके बाद प्रत्येक जिले में जाकर लोगों को गोलबंद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जनता से वादा किया तो सरकार बनने के बाद पूरा करना होगा. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की वजह से 5 मई को प्रस्तावित झारखंड बंद स्थगित कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि झारखंड में रह रहे बिहार और अन्य राज्यों के लोगों को अपने अपने राज्य में बसने की सलाह दी. लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि बाहर के लोग यहां आकर अपने सगे संबंधियों के साथ बस रहे हैं. इससे झारखंड के लोगों की जमीन लूटी जा रही है. उन्होंने कहा कि मूलवासियों को अपनी संस्कृति और सभ्यता से बेदखल किया जा रहा है. भाषा को जबरन सरकार की ओर से थोपा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.