चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम के मनोहरपुर की विधायक जोबा मांझी को भी हेमंत कैबिनेट में जगह मिली है. जोबा मांझी 2019 और 2014 के अलावा 2005 में भी विधायक चुनी गई थीं. 2009 में वह चुनाव हार गईं, पहले वह यूजीडीपी पार्टी से जुड़ी हुई थीं.
बाबूलाल और अर्जुन मुंडा कैबिनेट में रह चुकी हैं मंत्री
बता दें कि जोबा मांझी 2003 से मार्च 2005 तक अर्जुन मुंडा मंत्रिमंडल में समाज कल्याण, महिला और बाल विकास और पर्यटन मंत्री थीं. इससे पहले वह नवंबर 2000 से मार्च 2003 तक बाबूलाल मरांडी की कैबिनेट में भी मंत्री रह चुकी हैं. जोबा मांझी इस सीट से पांच बार विधायक चुनी गई.
ये भी पढ़ें- हेमंत कैबेनिट में बन्ना गुप्ता बने मंत्री, ली पद और गोपनीयता की शपथ
पति की हत्या के बाद रखा राजनीति में कदम
जोबा के पति 1985 में विधायक बने थे.14 अक्तूबर 1994 को जब उनकी हत्या हो गई तो उसके बाद 1995 के विधानसभा चुनाव में उनकी पत्नी जोबा माझी चुनाव लड़ी और विधायक चुनी गई. इसके बाद 2000, 2005, 2014, 2019 में विधायक बनीं.