बेड़ो, रांची: मांडर विधायक बंधु तिर्की ने पदाधिकारियों के साथ बेड़ो प्रखंड के गांव का दौरा कर यास चक्रवात और बारिश से हुए नुकसान का मुआयना किया. मौके पर कर्मियों से नुकसान का आकलन कर पीड़ितों को मुआवजा जल्द दिलाने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- 15 साल बाद मिली बुजुर्ग महिला को पेंशन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लिया संज्ञान
विधायक बंधु तिर्की ने क्षतिग्रस्त मकान के पीड़ित परिवारों को तत्काल आर्थिक मदद दी. निरीक्षण के दौरान में विधायक ने गरीब असहाय को आर्थिक मदद व राशन सामग्री दी. विधायक तिर्की ने खेतों में जाकर बैंगन, खीरा, गोभी, मिर्चा, फ्रेंचबीन व टमाटर की फसलों का बारिश से हुए नुकसान का मुआयना किया.
विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि किसान लाॅकडाउन के कारण पहले ही फसलों का सही मूल्य न मिलने से परेशान थे. ऊपर से यास तूफान ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. बंधु तिर्की ने आगे कहा कि इस संबंध में वो आपदा विभाग के सचिव और राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर फसलों की बर्बादी और मकानों के क्षति का आकलन कर क्षतिपूर्ति जल्द से जल्द देने को कहेंगे.