रांची: राजधानी में एक नाबालिग के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. पहले नाबालिग के साथ उसके ही पड़ोसी ने दुष्कर्म किया और फिर शादी का झांसा देकर एक साल तक यौन शोषण करता रहा. मामले को लेकर नाबालिग ने रांची के महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
ये भी पढ़ें: जरेडा में 170 करोड़ अनियमितता मामले में ACB ने दर्ज की FIR, पूर्व निदेशक निरंजन कुमार सहित 4 बनाए गए आरोपी
14 वर्षीय नबालिग ने अपने आवेदन के जरिए बताया है कि खेलगांव के रहने वाले विकास नाम के एक युवक से एक साल पहले दोस्ती हुई थी. इसी दौरान उसने अकेले पाकर उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए. जब नबालिग ने कार्रवाई की बात कही तो लड़के ने शादी कर लेने का भरोसा दिलाकर उसे रोक लिया. इसके बाद लगातार वह एक साल तक उसके साथ संबंध बनाता रहा. शादी की बात करने पर वह आजकल कहकर टाल देता था.
गर्भवती हुई नाबालिग
इसी बीच नाबालिग गर्भवती हो गई, जिसके बाद वह विकास से शादी कर लेने के लिए गुहार लगाने लगी, लेकिन विकास और उसके घर वाले अब पीड़िता को धमकी दे रहे हैं. इस घटना के बाद पीड़िता महिला थाने पहुंची और आरोपी विकास और उसके परिवारवालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. मामला सामने आने के बाद महिला थाना की टीम पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.