रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने कोरोना वायरस संकट के बीच सोमवार को बड़ी घोषणा की है. जिसके तहत लॉकडाउन की अवधि में राज्य में संचालित मुख्यमंत्री दाल-भात कैंटीन में निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.
मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि लॉकडाउन की अवधि में दाल-भात केंद्र में भोजन करने वालों को 5 रुपये का शुल्क नहीं देना होगा. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को तत्काल राहत उपलब्ध कराने के लिए यह फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें- रांचीः कांके प्रखंड के 32 पंचायतों के मुखिया के खाते में दिए गए 10 हजार रुपए
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने जानकारी देते हुए कहा है कि राज्य सरकार की ओर से जरूरतमंद लोगों की सुविधा के लिए थाना स्तर पर 2 महीने के लिए 342 सामुदायिक किचन के साथ-साथ 24 जिलों में 498 विशेष दाल भात केंद्र संचालित करने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है. इसके साथ ही आपात स्थिति में रांची जिले में 5000 आकस्मिक भोजन का पैकेट और अन्य सभी जिलों में दो 2000 पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहना पड़े.