रांचीः ट्विटर पर मिली जानकारी पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेष कुमार ठाकुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने निजी कोष से मरीज और उसके परिवार के लिये हैदरनगर, पलामू जाने के लिये एंबुलेंस की व्यवस्था की.
और पढ़े- ओडिशा से गोड्डा आ रही प्रवासी महिला मजदूर ने दिया बस में बच्चे को जन्म, जच्चा और बच्चा स्वस्थ
ट्विटर पर मिली जानकारी
मंत्री को किसी ने ट्वीट कर यह बताया था कि हैदरनगर निवासी जयंती देवी कैंसर रोग से पीड़ित हैं और सैमफोर्ड अस्पताल में इलाज कराने के बाद केसी राय मेमोरियल अस्पताल में भर्ती हुई है. पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है और वे अपने खर्चे पर एंबुलेंस से अपने घर हैदरनगर, पलामू जाने में असमर्थ है. मंत्री के संज्ञान में यह जानकारी आते ही मंत्री स्वयं केसी राय अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार का हाल-चाल पूछा और तत्काल अपने खर्च से एंबुलेंस की व्यवस्था कर पीड़ित परिवार को उनके घर हैदरनगर भेजा. मंत्री ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी दी.