रांची: राज्य में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को कोरोना के 141 पॉजिटिव मरीज पाए गए तो वहीं सूबे के मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर भी कोरोना की चपेट में आ गए. जानकारी के अनुसार मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर पिछ्ले 2-3 दिनों से सर्दी, खांसी और हल्के बुखार से पीड़ित थे. जिसके बाद उनका कोरोना जांच काराया गया. जहां उनका रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है.
मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्री से जुड़े लगभग कई लोग इससे संक्रमित हो सकते हैं. मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में बने कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया है. मंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और 108 एंबुलेंस सेवा से उन्हें रिम्स के कोविड वार्ड लाया गया. उनके साथ रह रहे गार्ड, सुरक्षाकर्मी, ड्राईवर सहित संपर्क में आए लोगों की जांच की जाएगी. मंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होते ही रिम्स के दूसरे तल्ले में उनके लिए व्यवस्था की गई है, जिसमें मंत्री के लिए सभी जरूरी चीजों का इंतजाम किया गया है.