मधुपुर/रांचीः झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन, खेलकूद और निबंधन मंत्री हफीजुल हसन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उस वीडियो में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिवंगत बताकर उन्हें मौन श्रद्धांजलि दे दी है. ईटीवी भारत ने उन्हें फोन कर बताया कि मनमोहन सिंह अभी एम्स में इलाज करवा रहे हैं और उनकी हालत स्थिर है. इस जानकारी पर हफीजुल हसन ने कहा कि उनसे गलती हो गई है और वे इसके लिए देशवासियों से माफी मांगते हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड के अजूबे मंत्री जी- डॉ मनमोहन सिंह को दे दी श्रद्धांजलि, आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखवा दिया
देवघर के मधुपुर में 15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे कलाम की जयंती के मौके पर उनके नाम से एक चौक के अनावरण के दौरान मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का भी आज निधन हो गया. जिन्होंने हिन्दुस्तान को बढ़ाने में आज जो तरक्की आप देख रहे हैं, उसमें 50 परसेंट उनका हाथ है. आज मोदी जी हिन्दुस्तान को 50 साल पीछे ले गए... जो मनमोहन सिंह हिन्दुस्तान को 50 साल आगे ले गये थे, उसको मोदी जी फिर पीछे जहां के तहां ले आए. आज उनका निधन हो गया. हमलोग अंतिम में 1 मिनट के लिए मौन उनके नाम से रखेंगे क्योंकि उन्होंने भी देश को बहुत कुछ दिया है."
ईटीवी के ब्यूरोचीफ राजेश सिंह ने जब फोन पर हफीजुल हसन को गलफहमी के बारे में बताया तो उन्होंने खेद जताया. हफीजुल हसन ने कहा कि "इस पर हम माफी मांगना चाहते हैं पूरे देशवासियों से और खासकर मनमोहन सिंह जी के परिवार से... माननीय पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार से माफी मांगते हैं... देशवासियों से भी माफी मांगते हैं. एक लड़का है कांग्रेस कार्यकर्ता है, उसे ने दिया था, जल्दबादी में कहीं से वायरल हुआ होगा... यह तो गलती हुई है.. कि हम उसकी पुष्टि नहीं किए."
मंत्री हफीजुल हसन ने ये भी कहा कि "गलती तो हो गया, फेसबुक में देखा था.. दुर्गा पूजा में व्यस्त था और फिर एक चौक का शिलान्यास कर रहा था तो वहीं हम गलती से बोल दिए. उस वक्त कोई टोका भी नहीं... सब लोग हां में हां मिला दिया.. इसलिए गलती हो गई." उन्होंने अपने फेसबुक और ट्विटर एकाउंट पर भी इसके लिए खेद जताया है. उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया पर चलाये जा रहे भ्रामक खबरों की वजह से उन्हें गलतफहमी हो गई. इसके लिए वे क्षमाप्रार्थी हैं. हफीजुल हसन ने मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.
![मंत्री हफीजुल हसन ने मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13371995_hafizso.jpg)
कौन हैं हफीजुल हसन
हफीजुल हसन संथाल के कद्दावर नेता रहे हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हैं. मंत्री पद पर रहते हुए हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद हफीजुल हसन को मधुपुर उपचुनाव से पहले ही मंत्री बना दिया गया था. उपचुनाव में उन्होंने झामुमो के टिकट पर अपने पिता की सीट पर जीत दर्ज की थी. उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन, खेलकूद और निबंधन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें-इ हफीज मंत्री है! कान खोलकर सुन लीजिए, सबको सुधरना होगा
पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को अस्वस्थ होने की वजह से बुधवार 13 अक्टूबर को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. दो दिन पहले उन्हें बुखार आया था. इसके बाद वह कमजोरी महसूस कर रहे थे. चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. मनमोहन सिंह इसी साल अप्रैल में कोरोना से संक्रमित हुए थे और एम्स में कुछ दिनों तक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी मिली थी. उन्होंने चार मार्च और तीन अप्रैल को कोरोना के टीकों की दो खुराक ली थी. पिछले साल एक नई दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद भी मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था. कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी. इससे पहले साल 2009 में एम्स में उनकी हृदय की बाईपास सर्जरी हुई थी. मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.