ETV Bharat / city

रिमांड पर सीए सुमन, अभिषेक झा से भी पूछताछ कर रहे हैं ईडी, इनकम टैक्स के अधिकारी - रांची की खबर

झारखंड के खान सचिव पूजा सिंघल के सीए सुमन से ईडी ने पूछताछ शुरू कर दी है. ईडी ,इनकम टैक्स और वित्त विभाग के अधिकारी सुमन से पूछताछ कर रहे हैं.

CA Suman on remand in ranchi
रिमांड पर सीए सुमन
author img

By

Published : May 8, 2022, 2:34 PM IST

Updated : May 8, 2022, 3:03 PM IST

रांची: खान सचिव पूजा सिंघल के सीए सुमन से ईडी की टीम ने एक बार फिर से पूछताछ शुरू कर दी है. शनिवार की देर शाम ईडी की विशेष अदालत में पेश करने के बाद सुमन को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया था. रविवार (8 मई) को दिन में लगभग एक बजे सुमन को जेल से रिमांड पर ईडी कार्यालय लाया गया. जहां ईडी ,इनकम टैक्स और वित्त विभाग के अधिकारी सुमन से पूछताछ कर रहे हैं. वही, जानकारी मिल रही है कि पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को भी ईडी की टीम ने समन कर पूछताछ के लिए बुलाया है. अभिषेक झा को शनिवार को ही ईडी ऑफिस आने के लिए समन जारी किया गया था. जानकारी मिल रही है कि सुमन और अभिषक झा दोनों को ईडी आमने-सामने बिठा कर पूछताछ कर रही है.

19.31 करोड़ किसके है मिल सकती है जानकारी: दरअसल बीते शुक्रवार को खान एव उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के 25 ठिकानों पर ईडी ने एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान पूजा सिंघल और उनके करीबियों के द्वारा तकरीबन 150 करोड़ के निवेश संबधी दस्तावेज भी एजेंसी को मिले हैं. वहीं उनके सीए सुमन कुमार के आवास से 19 .31करोड़ रुपये बरमाद किये गए थे, जिसके बाद सुमन को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब ईडी यह जानने का प्रयास कर रही है बरामद करोड़ो रूपये किसके हैं.



फाइनेंस कंपनी भी चलाता है सुमन: ईडी की पूछताछ में सुमन के बारे में जानकारी मिली है कि सीए का काम करने के साथ साथ वह अपने भाई पवन सिंह के साथ मिलकर फाइनेंस कंपनी भी चलाता है. वह इसी कंपनी के जरिए कई जमीन कारोबारियों, बिल्डरों के प्रोजेक्ट में पैसों का निवेश करता है. साथ ही अफसर, जमीन कारोबारी और बिल्डर्स की काली कमायी को भी वह मैनेज करता रहा है. वहीं राज्य सरकार के कई अधिकारियों से भी उसकी अच्छी सांठगांठ है. ईडी को जानकारी मिली है कि सुमन की रांची समेत कई शहरों में निवेश है. अफसरों के पैसों का वह निवेश तो करता ही है अफसरों के साथ बेहतर संबंध का फायदा उठाकर कई सरकारी प्रोजेक्ट पर वह काम भी कर रहा है. बिहार में भी कई जगहों पर सुमन ने जमीन की खरीद बीते कुछ सालों में की है.



ये भी पढे़ं:- पूजा सिंघल पर कार्रवाई के बाद जेएमएम का विरोध प्रदर्शन, बीजेपी पर लगाया ईडी के जरिए हेमंत को बदनाम करने आरोप

बैंकों से लोन दिलाने में करता था मध्यस्थता: अधिकारियों को जानकारी मिली है कि बैंकों से भारी मात्रा में लोन दिलाने में मध्यस्था कर भी सुमन सिंह ने करोड़ों की कमायी की है. लोन दिलाने के बाद वह कमीशन के तौर पर भी भारी भरकम रकम लेता था.ईडी को संदेह है कि पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के पल्स अस्पताल के लिए भी सुमन ने लोन दिलाने में लाइजनिंग की होगी. क्योंकि अधिकांश बैंक पल्स अस्पताल को लोन देने से इंकार कर चुके थे. बाद में एक निजी बैंक ने तकरीबन 20 करोड़ का लोन पल्स अस्पताल बरियातू को दिया था.

कोलकता की दंपति भी निशाने पर: झारखंड सरकार की खान सचिव पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा के ठिकानों पर छापेमारी के साथ ही कोलकाता का अग्रवाल दंपति भी ईडी के रडार पर है. ईडी ने मनरेगा घोटालो में मनी लाउंड्रिंग में छापेमारी की तो कोलकाता में भी प्राची अग्रवाल और उनके पति रौनक अग्रवाल के ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई हुई. ईडी सूत्रों के मुताबिक, प्राची व रौनक अग्रवाल के द्वारा 20 से अधिक शेल कंपनियों का संचालन किया जाता है.इन कंपनियों का इस्तेमाल कथित तौर पर मनी लाउंड्रिंग में किया जाता है.



ये भी पढे़ं:- IAS पूजा सिंघल के ठिकानों पर रेड, कागजात खंगाल रही है ईडी

कंपनी की निदेशक रह चुकी हैं प्राची: ईडी के अधिकारियों को जानकारी मिली है कि पल्स संजीवनी हेल्थ केयर के एमडी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा हैं. यह कंपनी 2011 के नवंबर महीनें में गठित की गई थी. इसी कंपनी में अभिषेक झा की बहन अमिता झा और दीप्ती बनर्जी भी निदेशक थी. जांच में यह बात आयी है कि साल 2016 के अगस्त में मेधांश हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिडेट का गठन किया गया. इसमें भी अभिषेक व दीप्ती बनर्जी निदेशक थे. ईडी के अधिकारियों को संदेह है कि ये कंपनी भी फंड को खंपाने के लिए गठित की गई थी.

कई लोगों में मचा है हड़कंप: ईडी के द्वारा सुमन कुमार की गिरफ्तारी को लेकर हड़कंप मचा है. रांची में कई कारोबारियों,अफसरों, बिल्डरों से सुमन के व्यवसायिक ताल्लुकात थे, साथ ही वह कईयों के पैसों को मैनेज भी करता था. ऐसे में ईडी की कार्रवाई का डर अब ऐसे लोगों को भी सता रहा है.

रांची: खान सचिव पूजा सिंघल के सीए सुमन से ईडी की टीम ने एक बार फिर से पूछताछ शुरू कर दी है. शनिवार की देर शाम ईडी की विशेष अदालत में पेश करने के बाद सुमन को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया था. रविवार (8 मई) को दिन में लगभग एक बजे सुमन को जेल से रिमांड पर ईडी कार्यालय लाया गया. जहां ईडी ,इनकम टैक्स और वित्त विभाग के अधिकारी सुमन से पूछताछ कर रहे हैं. वही, जानकारी मिल रही है कि पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को भी ईडी की टीम ने समन कर पूछताछ के लिए बुलाया है. अभिषेक झा को शनिवार को ही ईडी ऑफिस आने के लिए समन जारी किया गया था. जानकारी मिल रही है कि सुमन और अभिषक झा दोनों को ईडी आमने-सामने बिठा कर पूछताछ कर रही है.

19.31 करोड़ किसके है मिल सकती है जानकारी: दरअसल बीते शुक्रवार को खान एव उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के 25 ठिकानों पर ईडी ने एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान पूजा सिंघल और उनके करीबियों के द्वारा तकरीबन 150 करोड़ के निवेश संबधी दस्तावेज भी एजेंसी को मिले हैं. वहीं उनके सीए सुमन कुमार के आवास से 19 .31करोड़ रुपये बरमाद किये गए थे, जिसके बाद सुमन को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब ईडी यह जानने का प्रयास कर रही है बरामद करोड़ो रूपये किसके हैं.



फाइनेंस कंपनी भी चलाता है सुमन: ईडी की पूछताछ में सुमन के बारे में जानकारी मिली है कि सीए का काम करने के साथ साथ वह अपने भाई पवन सिंह के साथ मिलकर फाइनेंस कंपनी भी चलाता है. वह इसी कंपनी के जरिए कई जमीन कारोबारियों, बिल्डरों के प्रोजेक्ट में पैसों का निवेश करता है. साथ ही अफसर, जमीन कारोबारी और बिल्डर्स की काली कमायी को भी वह मैनेज करता रहा है. वहीं राज्य सरकार के कई अधिकारियों से भी उसकी अच्छी सांठगांठ है. ईडी को जानकारी मिली है कि सुमन की रांची समेत कई शहरों में निवेश है. अफसरों के पैसों का वह निवेश तो करता ही है अफसरों के साथ बेहतर संबंध का फायदा उठाकर कई सरकारी प्रोजेक्ट पर वह काम भी कर रहा है. बिहार में भी कई जगहों पर सुमन ने जमीन की खरीद बीते कुछ सालों में की है.



ये भी पढे़ं:- पूजा सिंघल पर कार्रवाई के बाद जेएमएम का विरोध प्रदर्शन, बीजेपी पर लगाया ईडी के जरिए हेमंत को बदनाम करने आरोप

बैंकों से लोन दिलाने में करता था मध्यस्थता: अधिकारियों को जानकारी मिली है कि बैंकों से भारी मात्रा में लोन दिलाने में मध्यस्था कर भी सुमन सिंह ने करोड़ों की कमायी की है. लोन दिलाने के बाद वह कमीशन के तौर पर भी भारी भरकम रकम लेता था.ईडी को संदेह है कि पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के पल्स अस्पताल के लिए भी सुमन ने लोन दिलाने में लाइजनिंग की होगी. क्योंकि अधिकांश बैंक पल्स अस्पताल को लोन देने से इंकार कर चुके थे. बाद में एक निजी बैंक ने तकरीबन 20 करोड़ का लोन पल्स अस्पताल बरियातू को दिया था.

कोलकता की दंपति भी निशाने पर: झारखंड सरकार की खान सचिव पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा के ठिकानों पर छापेमारी के साथ ही कोलकाता का अग्रवाल दंपति भी ईडी के रडार पर है. ईडी ने मनरेगा घोटालो में मनी लाउंड्रिंग में छापेमारी की तो कोलकाता में भी प्राची अग्रवाल और उनके पति रौनक अग्रवाल के ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई हुई. ईडी सूत्रों के मुताबिक, प्राची व रौनक अग्रवाल के द्वारा 20 से अधिक शेल कंपनियों का संचालन किया जाता है.इन कंपनियों का इस्तेमाल कथित तौर पर मनी लाउंड्रिंग में किया जाता है.



ये भी पढे़ं:- IAS पूजा सिंघल के ठिकानों पर रेड, कागजात खंगाल रही है ईडी

कंपनी की निदेशक रह चुकी हैं प्राची: ईडी के अधिकारियों को जानकारी मिली है कि पल्स संजीवनी हेल्थ केयर के एमडी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा हैं. यह कंपनी 2011 के नवंबर महीनें में गठित की गई थी. इसी कंपनी में अभिषेक झा की बहन अमिता झा और दीप्ती बनर्जी भी निदेशक थी. जांच में यह बात आयी है कि साल 2016 के अगस्त में मेधांश हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिडेट का गठन किया गया. इसमें भी अभिषेक व दीप्ती बनर्जी निदेशक थे. ईडी के अधिकारियों को संदेह है कि ये कंपनी भी फंड को खंपाने के लिए गठित की गई थी.

कई लोगों में मचा है हड़कंप: ईडी के द्वारा सुमन कुमार की गिरफ्तारी को लेकर हड़कंप मचा है. रांची में कई कारोबारियों,अफसरों, बिल्डरों से सुमन के व्यवसायिक ताल्लुकात थे, साथ ही वह कईयों के पैसों को मैनेज भी करता था. ऐसे में ईडी की कार्रवाई का डर अब ऐसे लोगों को भी सता रहा है.

Last Updated : May 8, 2022, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.