ETV Bharat / city

रांची: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बारिश में खेतों में नहीं जाने की सलाह

झारखंड में राजधानी रांची समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश पिछले कई दिनों से हो रही है. इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने अलर्ट जारी कर किसानों को बारिश में खेतों में न जाने की सलाह दी है.

Bad weather warning in Jharkhand
झारखंड में खराब मौसम की चेतावनी
author img

By

Published : May 8, 2021, 9:00 PM IST

रांची: पिछले कई दिनों से झारखंड के कई जिलों में लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. सुबह जहां तेज धूप रहती है, वहीं दोपहर बाद आसमान में काले बादल छा जाते हैं और शाम होते होते बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और बारिश में खेतों में न जाने की सलाह दी है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना काल में विटामिन सी वाले फलों की कीमत में भारी उछाल, 10 रुपए में मिल रहा एक नींबू

क्या कहता है मौसम विभाग?

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जा रही है. सबसे अधिक वर्षा 42.3 मिलीमीटर साहिबगंज में और सबसे अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री डाल्टनगंज में रिकॉर्ड किया गया है, जबकि सबसे कम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया.

क्यों खराब है झारखंड का मौसम?

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के मुताबिक वर्तमान में एक चक्रवाती घेराव उत्तर कर्नाटक के ऊपर कम ऊंचाई पर बना हुआ है. इसके अलावा एक द्रोणिका दक्षिण केरल तक और दूसरी पूरब पश्चिम द्रोणिका पश्चिम बंगाल तक प्रभावी है. जिसके कारण प. बंगाल की खाड़ी से झारखंड की ओर ठंडी हवाएं आ रही हैं. बादल के बीच जब ठंडी और गर्म हवा आपस में टकराती है तो निम्न दबाव का क्षेत्र बनता है जिसके कारण झारखंड के मौसम में बदलाव हो रहा है.

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रांची समेत लातेहार, लोहरदगा, गढ़वा, गिरिडीह और पलामू जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में हल्के मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और हल्की बारिश होने की संभावना है. ऐसे में विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सुरक्षित स्थान में शरण लेने, पेड़ के नीचे खड़े नहीं होने और बिजली के खंभों से दूर रहने की अपील की है, किसानों को भी बारिश के दौरान खेतों में नहीं जाने के लिए चेतावनी दी गई है.

रांची: पिछले कई दिनों से झारखंड के कई जिलों में लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. सुबह जहां तेज धूप रहती है, वहीं दोपहर बाद आसमान में काले बादल छा जाते हैं और शाम होते होते बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और बारिश में खेतों में न जाने की सलाह दी है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना काल में विटामिन सी वाले फलों की कीमत में भारी उछाल, 10 रुपए में मिल रहा एक नींबू

क्या कहता है मौसम विभाग?

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जा रही है. सबसे अधिक वर्षा 42.3 मिलीमीटर साहिबगंज में और सबसे अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री डाल्टनगंज में रिकॉर्ड किया गया है, जबकि सबसे कम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया.

क्यों खराब है झारखंड का मौसम?

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के मुताबिक वर्तमान में एक चक्रवाती घेराव उत्तर कर्नाटक के ऊपर कम ऊंचाई पर बना हुआ है. इसके अलावा एक द्रोणिका दक्षिण केरल तक और दूसरी पूरब पश्चिम द्रोणिका पश्चिम बंगाल तक प्रभावी है. जिसके कारण प. बंगाल की खाड़ी से झारखंड की ओर ठंडी हवाएं आ रही हैं. बादल के बीच जब ठंडी और गर्म हवा आपस में टकराती है तो निम्न दबाव का क्षेत्र बनता है जिसके कारण झारखंड के मौसम में बदलाव हो रहा है.

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रांची समेत लातेहार, लोहरदगा, गढ़वा, गिरिडीह और पलामू जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में हल्के मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और हल्की बारिश होने की संभावना है. ऐसे में विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सुरक्षित स्थान में शरण लेने, पेड़ के नीचे खड़े नहीं होने और बिजली के खंभों से दूर रहने की अपील की है, किसानों को भी बारिश के दौरान खेतों में नहीं जाने के लिए चेतावनी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.