रांचीः मंगलवार की सुबह 4 बजे रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग कॉलोनी में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति ने जमकर उत्पात मचाया(mentally deranged created ruckus ) और वाहनों के शीशे तोड़ डाले. मामले की जानकारी मिलने के बाद बरियातू पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति पर काबू पाया.
क्या है पूरा मामलाः मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार के अहले सुबह बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति आ गया. पहले तो वह कॉलोनी में ही इधर-उधर घूमता रहा उसके बाद वह एक घर में लगे टाइल्स को उखाड़ कर कार का शीशा फोड़ने लगा. देखते ही देखते उसने 3 कार के शीशे तोड़ डाले. स्थानीय लोग जब उसे समझाते तब वह उन्हें भी मारने के लिए दौड़ पड़ता. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत स्थानीय लोगों ने बरियातू थाना प्रभारी ज्ञानरंजन को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को काबू में कर अपने साथ थाने ले आई.
पहचान नहींः मानसिक रूप से बीमार जिस व्यक्ति को पुलिस के द्वारा थाने लाया गया है. उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के लोग भी उसे नहीं पहचानते हैं. उसके पहचान की कोशिश की जा रही है. परिजनों के आने के बाद उसे पुलिस के द्वारा रिनपास में भर्ती करवाया जाएगा. बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के द्वारा तीन कारों को नुकसान पहुंचाया गया है. तीनों ही कारों के शीशे टूट गए हैं.