रांची: चुनाव को लेकर डीआईजी रैंक के अधिकारियों की बैठक राजधानी रांची में चल रही है. इस बैठक में रांची रेंज, कोल्हान, हजारीबाग रेंज सहित ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के डीआईजी रैंक के पुलिस ऑफिसर शामिल हैं.
नक्सलियों और अपराधियों पर अंकुश
बैठक में विभिन्न जिलों के एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं. इस मीटिंग में इंटर स्टेट सक्रिय नक्सलियों और अपराधियों पर अंकुश लगाने की तैयारी की रणनीति पर चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें- धनबाद: आज बाबूलाल मरांडी कोर्ट में होंगे पेश
नए प्लानिंग पर भी चर्चा
पुलिस बल चुनाव को लेकर खास तैयारी कर रही है. बैठक में चुनाव के दौरान विशेष चौकसी और कई नए प्लानिंग पर भी चर्चा हो रही है.