रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में लाह एवं लघुवनोपज की न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के क्रियान्यवन को लेकर जिला स्तरीय समन्वय और अनुश्रवण समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी. इस बैठक में आहरण केंद्र और इसके संचालन के लिए प्राथमिक आहरण केंद्र के चयन, आहरण लक्ष्य का निर्धारण, प्रचार-प्रसार और सीडलैक ईकाई के चयन के लेकर विचार-विमर्श किया गया.
ये भी पढे़ं: महापर्व छठः कोडरमा में बांस के सूप-दउरा बनाने वाले हैं उत्साहित, बाजारों में खरीदारों की उमड़ रही भीड़
उपायुक्त छवि रंजन ने रांची जिले में निर्धारित मानक के अनुरुप 200 प्राथमिक आहरण केंद्र के चयन को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने एक सप्ताह में एजेंसियों का चयन कर सूची के साथ अगली बैठक में प्रस्ताव लाने का निर्देश दिया. वहीं, उपायुक्त ने वनोपज के लिए योजना की जानकारी संबंधित पदाधिकारी से ली. इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और महाराष्ट्र के रायगढ़ में लगाये गये प्लांट का भ्रमण कर रांची जिला में प्लांट लगाये जाने की क्या संभावना है. इसका प्रस्ताव अगली बैठक में देने का निर्देश दिया.