ETV Bharat / city

सरना धर्म कोड अभियान तेज, केंद्र सरकार पर दबाव बनाने को लेकर रांची में बन रही है रणनीति

सरना धर्म कोड अभियान को और तेज करने के उद्देश्य के साथ ही केंद्र सरकार पर किस तरह दबाव बनाया जाए, ऐसे ही और कई मुद्दों को लेकर राजधानी रांची के हरमू स्थित देशवाली सरना स्थल पर इस अभियान से जुड़े सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के साथ-साथ कई आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक की. बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

Meeting of tribal organization
आदिवासी संगठनों की बैठक
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 5:44 PM IST

रांचीः झारखंड सरकार की ओर से सरना धर्म कोड को लेकर विधानसभा के माध्यम से प्रस्ताव पारित किया जा चुका है और अब केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद ही सरना धर्म कोड को लागू किया जा सकता है. सरना धर्म कोड को जल्द से जल्द देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ झारखंड में भी लागू करने की मांग अरसे से उठाई जा रही है. इस कड़ी में सरना धर्म कोड अभियान को और तेज करने के उद्देश्य से रांची के हरमू स्थित देशवाली सरना स्थल पर विभिन्न आदिवासी संगठनों के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक विशेष बैठक का आयोजन किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-यूपीए विधायक दल की बैठक में देरी से पहुंचे तीन विधायक, बना चर्चा का विषय

केंद्र पर दबाव बनाने की रणनीति

बैठक के दौरान केंद्र सरकार के साथ बातचीत करने को लेकर विचार किया गया, साथ ही किस तरीके से केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर देशभर में सरना धर्म कोड लागू किया जाए. इस पर भी विचार विमर्श किया गया. मौके पर अभियान से जुड़े प्रतिनिधियों का कहना है कि अगर केंद्र सरकार थोड़ी भी आनाकानी इस मामले को लेकर करती है तो आने वाले समय में देश में चक्का जाम किया जाएगा और इसमें विभिन्न राज्यों के आदिवासी संगठन एकजुट हैं.

विभिन्न राज्यों का किया गया है दौरा

झारखंड के सरना धर्म कोड अभियान से जुड़े सदस्यों की टीम ने विभिन्न आदिवासी बहुल राज्यों का दौरा किया है. साथ ही देश के विभिन्न आदिवासी नेताओं के साथ भी मामले को लेकर विचार विमर्श किया गया है. अब केंद्र सरकार के साथ वार्ता करने को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है. इसी कड़ी में यह बैठक रखी गई थी.

रांचीः झारखंड सरकार की ओर से सरना धर्म कोड को लेकर विधानसभा के माध्यम से प्रस्ताव पारित किया जा चुका है और अब केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद ही सरना धर्म कोड को लागू किया जा सकता है. सरना धर्म कोड को जल्द से जल्द देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ झारखंड में भी लागू करने की मांग अरसे से उठाई जा रही है. इस कड़ी में सरना धर्म कोड अभियान को और तेज करने के उद्देश्य से रांची के हरमू स्थित देशवाली सरना स्थल पर विभिन्न आदिवासी संगठनों के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक विशेष बैठक का आयोजन किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-यूपीए विधायक दल की बैठक में देरी से पहुंचे तीन विधायक, बना चर्चा का विषय

केंद्र पर दबाव बनाने की रणनीति

बैठक के दौरान केंद्र सरकार के साथ बातचीत करने को लेकर विचार किया गया, साथ ही किस तरीके से केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर देशभर में सरना धर्म कोड लागू किया जाए. इस पर भी विचार विमर्श किया गया. मौके पर अभियान से जुड़े प्रतिनिधियों का कहना है कि अगर केंद्र सरकार थोड़ी भी आनाकानी इस मामले को लेकर करती है तो आने वाले समय में देश में चक्का जाम किया जाएगा और इसमें विभिन्न राज्यों के आदिवासी संगठन एकजुट हैं.

विभिन्न राज्यों का किया गया है दौरा

झारखंड के सरना धर्म कोड अभियान से जुड़े सदस्यों की टीम ने विभिन्न आदिवासी बहुल राज्यों का दौरा किया है. साथ ही देश के विभिन्न आदिवासी नेताओं के साथ भी मामले को लेकर विचार विमर्श किया गया है. अब केंद्र सरकार के साथ वार्ता करने को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है. इसी कड़ी में यह बैठक रखी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.