रांचीः झारखंड सरकार की ओर से सरना धर्म कोड को लेकर विधानसभा के माध्यम से प्रस्ताव पारित किया जा चुका है और अब केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद ही सरना धर्म कोड को लागू किया जा सकता है. सरना धर्म कोड को जल्द से जल्द देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ झारखंड में भी लागू करने की मांग अरसे से उठाई जा रही है. इस कड़ी में सरना धर्म कोड अभियान को और तेज करने के उद्देश्य से रांची के हरमू स्थित देशवाली सरना स्थल पर विभिन्न आदिवासी संगठनों के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक विशेष बैठक का आयोजन किया.
ये भी पढ़ें-यूपीए विधायक दल की बैठक में देरी से पहुंचे तीन विधायक, बना चर्चा का विषय
केंद्र पर दबाव बनाने की रणनीति
बैठक के दौरान केंद्र सरकार के साथ बातचीत करने को लेकर विचार किया गया, साथ ही किस तरीके से केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर देशभर में सरना धर्म कोड लागू किया जाए. इस पर भी विचार विमर्श किया गया. मौके पर अभियान से जुड़े प्रतिनिधियों का कहना है कि अगर केंद्र सरकार थोड़ी भी आनाकानी इस मामले को लेकर करती है तो आने वाले समय में देश में चक्का जाम किया जाएगा और इसमें विभिन्न राज्यों के आदिवासी संगठन एकजुट हैं.
विभिन्न राज्यों का किया गया है दौरा
झारखंड के सरना धर्म कोड अभियान से जुड़े सदस्यों की टीम ने विभिन्न आदिवासी बहुल राज्यों का दौरा किया है. साथ ही देश के विभिन्न आदिवासी नेताओं के साथ भी मामले को लेकर विचार विमर्श किया गया है. अब केंद्र सरकार के साथ वार्ता करने को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है. इसी कड़ी में यह बैठक रखी गई थी.