रांचीः दुर्गोत्सव को लेकर रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति की विशेष बैठक रविवार को आयोजित हुई. मौके पर कोविड-19 के गाइडलाइन के तमाम सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर सहमति बनी है. राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक राजधानी में दुर्गोत्सव का आयोजन होगा.
और पढ़ें- जेल मैनुअल उल्लंघन मामले पर कांग्रेस का पलटवार, कहा लालू यादव के फोबिया से ग्रसित हो गई है भाजपा
सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पूजा-अर्चना
कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष शहर में बड़े-बड़े पंडाल का निर्माण नहीं होगा. कहीं भी मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा. मां दुर्गा की आराधना के दौरान पंडालों में भक्तों की एंट्री नहीं होगी. सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पूजा-अर्चना और उत्सव का आयोजन किया जाएगा. 4 फीट की प्रतिमा पंडालों में स्थापित की जाएगी. युवा दस्ता की ओर से तमाम क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
सादगी से पूजा का आयोजन होगा
समिति के लोगों ने निर्णय लिया है कि पूजा करने के साथ कोरोना संक्रमण के फैलाव को लेकर भी जागरूकता फैलाई जाएगी. बिना तामझाम के इस बार समन्वय के साथ सादगी से पूजा का आयोजन होगा. पूजा आयोजन को लेकर सीएम से भी भी चर्चा की जाएगी. सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश के तहत पूजा का आयोजन होगा. इस वर्ष पुरानी कमेटी ही पूजा आयोजन को संचालित करेगी. नए कमेटी के लिए चुनाव नहीं होगा. वर्तमान कमेटी के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी पूजा आयोजन को लेकर होगा.