रांचीः मंगलवार को रांची विश्वविद्यालय के परफेक्शन पे फिक्शन कमेटी की बैठक आयोजित हुई. प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
इसे भी पढ़ें:- झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर लगी मुहर, स्टेट कैबिनेट में 29 प्रस्तावों पर स्वीकृति
विश्वविद्यालय के परफेक्शन पे फिक्सेशन कमेटी की बैठक में आरयू रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी, डिप्टी रजिस्ट्रार, वित्त पदाधिकारी ,डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य समेत कमेटी के कई पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों का वेतन निर्धारण किया गया. जहां निर्मला कॉलेज के 10 तृतीय और 6 चतुर्थ वर्गीय ,गोसनर कॉलेज के 10 तृतीय वर्गीय कर्मचारी और 8 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ,मौलाना आजाद कॉलेज के एक तृतीय वर्गीय शिक्षकेतर कर्मचारी ,संत जेवियर कॉलेज के 10 तृतीय वर्गीय और 21 चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का वेतन निर्धारण हुआ है. वहीं योगदा सत्संग कॉलेज के चार तृतीय वर्गीय और चार चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का वेतन निर्धारण भी शामिल है. बता दें कि विभिन्न अल्पसंख्यक कॉलेज के 74 शिक्षकेतर कर्मियों के छठे वेतनमान का इस बैठक के दौरान निर्धारण किया गया है.
बताते चले कि इस मांग को लेकर लगातार कर्मचारी संघ आंदोलनरत थे. हालांकि अभी भी विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा उनकी कई मांगों को नहीं माना गया है. इस बैठक के दौरान 35 तृतीय वर्ग और 39 चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों का छठा वेतनमान निर्धारण हुआ है.