रांची: शहर के मेधा डेयरी कार्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के शुभ अवसर पर मेधा कृषि उत्सव (Megha Krishi Utsav) मनाया गया. इस मौके पर झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार ने कुछ महीने पहले जो किसानों से वादा किया था उसे धरातल पर उतारा गया. उन्होंने कहा कि दुग्ध आपूर्तिकर्ताओं को 1 रुपया प्रति लीटर प्रोत्साहन मूल्य दिया जाएगा.
इसे भी पढे़ं: कोरोना काल में दुग्ध उत्पादक और पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो रहा कम्फेड डेयरी
कृषि मंत्री ने कहा कि झारखंड में दुग्ध व्यवसाय के उज्जवल भविष्य और दुग्ध उत्पादकों के लिए एक सुनहरा मौका है. झारखंड के लोगों को अपने ही राज्य में आय का स्रोत उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण दुग्ध उत्पादकों के द्वारा झारखंड मिल्क फेडरेशन को दिए जाने वाले दूध के एवज में उन्हें 1 रुपया प्रति लीटर की दर से प्रोत्साहन मूल्य उपलब्ध कराया जा रहा है. झारखंड में कोरोना महामारी के बाद का यह साल राज्य के गरीब जनता का साल होगा, जहां गरीबों और महिलाओं पर राज्य सरकार का खासा ध्यान केंद्रित रहेगा.
टेलीमेडिसिन कार्यक्रम का शुभारंभ
वहीं पशुओं के स्वास्थ्य से संबंधित समुचित एवं सुलभ सलाह के लिए मंत्री बादल पत्रलेख ने टेलीमेडिसिन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के तहत विशेष पशु चिकित्सकों के द्वारा पशुपालकों को उनके पशुओं के स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई. इस मौके पर कई पशुपालक मौजूद रहे.