ETV Bharat / city

'कोरोना संक्रमित होने पर चिकित्सा खर्च वहन करेगी निगम, मृत्यु होने पर आश्रितों को मिलेगी नौकरी और मुआवजा' - कोरोना संक्रमित होने पर खर्च वहन करेगी निगम

रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने शनिवार को कहा कि किसी भी निगमकर्मी के कोरोना संक्रमित होने पर चिक्तिसा खर्च नगर निगम करेगी. असके अलावा अगर किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसके आश्रितों को मुआवाजा और नौकरी भी दी जाएगी.

nigam, निगम
रांची नगर निगम
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 11:20 PM IST

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए रांची नगर निगम की तरफ से अब शहर की साफ-सफाई व्यवस्था समेत अन्य कार्यों में लगे निगमकर्मियों जो संविदा या दैनिक कार्य करने वाले हैं उनकी न्यूनतम उपस्थिति 20 दिन की होगी. इसके साथ ही मार्च,अप्रैल और मई में 2000 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

nigam, निगम
बैछक करती मेयर आशा लकड़ा

रांची नगर निगम ने इसके अलावा निगम के किसी भी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को अप्रैल महीने में अगर कोरोना का संक्रमण होगा. तो सभी चिकित्सा खर्च भी निगम की तरफ से वाहन किया जाएगा और अगर किसी की मृत्यु होती है तो उनके कानूनी आश्रितों को संपूर्ण चिकित्सा खर्च के साथ 10 लाख रुपये निगम की तरफ से दिया जाएगा. बता दें कि नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने कोराना के खतरे को देखते हुए शनिवार को एक बैठक की. इसके बाद इन तमाम बिंदुओं पर चर्चा करते हुए इन सबकी स्वीकृति दी.

ये भी पढ़ें- रांचीः RIMS में कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप

मेयर आशा लकड़ा ने जिन कर्मचारियों के लिए स्वीकृति प्रदान की है, उसमें चालक,एमपीएस, एमटीएस इंचार्ज, जोनल सुपरवाइजर, कार्यालय कर्मचारी, सहायक कर्मचारी,कंप्यूटर ऑपरेटर, आदेशपाल और अन्य संविदा और दैनिककर्मी शामिल हैं. वहीं रांची नगर निगम ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए एक अकाउंट नंबर जारी किया है. जिसमें वार्ड पार्षद और कर्मचारीगण से विनम्र निवेदन किया गया है कि जो भी कोरोना रिफिल फंड में राशि देने की घोषणा की है. वह राशि जल्द रिलीफ फंड में दें, इसके साथ ही मेयर ने शहर के प्रमुख संस्थान और संपन्न लोगों समेत व्यापार जगत के लोगों से आग्रह किया है कि नगर निगम की ओर हाथ बढ़ाकर सहयोग करें.

रांची नगर निगम द्वारा जारी किया गया अकाउंट नंबर
A/c no:919010075874476
Name:RMC corona Relief fund 2020
Bank:Axis Bank
Branch:Kutchary Road Branch,Ranchi

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए रांची नगर निगम की तरफ से अब शहर की साफ-सफाई व्यवस्था समेत अन्य कार्यों में लगे निगमकर्मियों जो संविदा या दैनिक कार्य करने वाले हैं उनकी न्यूनतम उपस्थिति 20 दिन की होगी. इसके साथ ही मार्च,अप्रैल और मई में 2000 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

nigam, निगम
बैछक करती मेयर आशा लकड़ा

रांची नगर निगम ने इसके अलावा निगम के किसी भी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को अप्रैल महीने में अगर कोरोना का संक्रमण होगा. तो सभी चिकित्सा खर्च भी निगम की तरफ से वाहन किया जाएगा और अगर किसी की मृत्यु होती है तो उनके कानूनी आश्रितों को संपूर्ण चिकित्सा खर्च के साथ 10 लाख रुपये निगम की तरफ से दिया जाएगा. बता दें कि नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने कोराना के खतरे को देखते हुए शनिवार को एक बैठक की. इसके बाद इन तमाम बिंदुओं पर चर्चा करते हुए इन सबकी स्वीकृति दी.

ये भी पढ़ें- रांचीः RIMS में कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप

मेयर आशा लकड़ा ने जिन कर्मचारियों के लिए स्वीकृति प्रदान की है, उसमें चालक,एमपीएस, एमटीएस इंचार्ज, जोनल सुपरवाइजर, कार्यालय कर्मचारी, सहायक कर्मचारी,कंप्यूटर ऑपरेटर, आदेशपाल और अन्य संविदा और दैनिककर्मी शामिल हैं. वहीं रांची नगर निगम ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए एक अकाउंट नंबर जारी किया है. जिसमें वार्ड पार्षद और कर्मचारीगण से विनम्र निवेदन किया गया है कि जो भी कोरोना रिफिल फंड में राशि देने की घोषणा की है. वह राशि जल्द रिलीफ फंड में दें, इसके साथ ही मेयर ने शहर के प्रमुख संस्थान और संपन्न लोगों समेत व्यापार जगत के लोगों से आग्रह किया है कि नगर निगम की ओर हाथ बढ़ाकर सहयोग करें.

रांची नगर निगम द्वारा जारी किया गया अकाउंट नंबर
A/c no:919010075874476
Name:RMC corona Relief fund 2020
Bank:Axis Bank
Branch:Kutchary Road Branch,Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.