रांची: नगर निगम की स्थाई समिति बैठक में शुक्रवार को मारवाड़ी कॉलेज के छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. छात्रों को यह सम्मान नालियों के सर्वे करने के लिए शहर की मेयर मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त ने दिया.
दरअसल, मारवाड़ी कॉलेज रांची के कुल 115 छात्र-छात्राओं द्वारा रांची नगर निगम के 53 वार्डों में नाली का सर्वेक्षण किया गया. इसमे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जिसमे गोविंद यादव, अनम फारुकी, आदित्य नंद, संस्कार कुमार गुप्ता, आनंद कुमार और अभिनव शरण सिंह शामिल हैं.
मेयर आशा लकड़ा ने कहा है कि शहर के सभी वार्डों में साफ सफाई, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, वार्ड कमिटी बनाने के मामले पर विशेष फोकस किया गया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल करने के लिए सभी वार्ड में ओपीडी बनाने और खाली स्थानों को चिंहित कर मॉड्यूलर टॉयलेट बनाने पर चर्चा की गई. इसके साथ ही आम लोगों से कचरे को बार-बार सड़क पर न फेंकने की अपील की गई है. उन्होंने कहा है कि आम लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है.