रांची: विधानसभा चुनाव से पहले माओवादियों ने फिर से अपनी सक्रियता दिखाते हुए दस्तक दी है. बुढ़मू थाना क्षेत्र के कंडेर सहित उमेडंडा बाजार टांड़ के दीवारों पर लेखन कर ऑपरेशन ग्रीन हंट, सरेंडर पॉलिसी का विरोध करते हुए पुलिस दलाली बंद करने की चेतावनी दी है.
दहशत में ग्रामीण
बता दें कि वर्षों से शांत रहे बुढ़मू क्षेत्र में माओवादी दस्तक ने लोगों की नींद उड़ा दी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 10 से 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले दर्जनों गांव का एकमात्र साप्ताहिक बाजार रविवार को उमेडंडा में लगाया जाता है. इस बाजार के दर्जनों दीवारों पर वाल लेखनी कर माओवादियों ने अपनी दस्तक दी है.
ये भी पढ़ें- शाबाश बिटियाः पूर्वी सिंहभूम की सारथी ने बढ़ाया मान, एक दिन के लिए बनी कनाडा दूतावास की उच्चायुक्त
ऑपरेशन ग्रीन हंट का विरोध
माओवाीदियों ने वाल लेखन के माध्यम से स्थानीय प्रशासन और दलालों को चेतावनी देते हुए ऑपरेशन ग्रीन हंट, सरेंडर का विरोध किया है. वहीं मजदूर किसान एकता जिंदाबाद जैसे जयघोष दीवारों पर लिखे गए हैं.