ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव से पहले माओवादियों की दस्तक, दीवार लेखन कर किया ऑपरेशन ग्रीन हंट का विरोध

रांची के ग्रामीण क्षेत्र बुढ़मू में विधानसभा चुनाव से पहले माओवादियों की दस्तक दी है. माओवादियों ने उमेडंडा बाजार टांड़ में दीवारों पर लेखन कर ग्रीन हंट, सरेंडर नीति का विरोध किया है.

माओवादियों ने किया दीवार लेखन
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 11:09 AM IST

रांची: विधानसभा चुनाव से पहले माओवादियों ने फिर से अपनी सक्रियता दिखाते हुए दस्तक दी है. बुढ़मू थाना क्षेत्र के कंडेर सहित उमेडंडा बाजार टांड़ के दीवारों पर लेखन कर ऑपरेशन ग्रीन हंट, सरेंडर पॉलिसी का विरोध करते हुए पुलिस दलाली बंद करने की चेतावनी दी है.

देखें पूरी खबर

दहशत में ग्रामीण
बता दें कि वर्षों से शांत रहे बुढ़मू क्षेत्र में माओवादी दस्तक ने लोगों की नींद उड़ा दी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 10 से 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले दर्जनों गांव का एकमात्र साप्ताहिक बाजार रविवार को उमेडंडा में लगाया जाता है. इस बाजार के दर्जनों दीवारों पर वाल लेखनी कर माओवादियों ने अपनी दस्तक दी है.

ये भी पढ़ें- शाबाश बिटियाः पूर्वी सिंहभूम की सारथी ने बढ़ाया मान, एक दिन के लिए बनी कनाडा दूतावास की उच्चायुक्त

ऑपरेशन ग्रीन हंट का विरोध
माओवाीदियों ने वाल लेखन के माध्यम से स्थानीय प्रशासन और दलालों को चेतावनी देते हुए ऑपरेशन ग्रीन हंट, सरेंडर का विरोध किया है. वहीं मजदूर किसान एकता जिंदाबाद जैसे जयघोष दीवारों पर लिखे गए हैं.

रांची: विधानसभा चुनाव से पहले माओवादियों ने फिर से अपनी सक्रियता दिखाते हुए दस्तक दी है. बुढ़मू थाना क्षेत्र के कंडेर सहित उमेडंडा बाजार टांड़ के दीवारों पर लेखन कर ऑपरेशन ग्रीन हंट, सरेंडर पॉलिसी का विरोध करते हुए पुलिस दलाली बंद करने की चेतावनी दी है.

देखें पूरी खबर

दहशत में ग्रामीण
बता दें कि वर्षों से शांत रहे बुढ़मू क्षेत्र में माओवादी दस्तक ने लोगों की नींद उड़ा दी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 10 से 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले दर्जनों गांव का एकमात्र साप्ताहिक बाजार रविवार को उमेडंडा में लगाया जाता है. इस बाजार के दर्जनों दीवारों पर वाल लेखनी कर माओवादियों ने अपनी दस्तक दी है.

ये भी पढ़ें- शाबाश बिटियाः पूर्वी सिंहभूम की सारथी ने बढ़ाया मान, एक दिन के लिए बनी कनाडा दूतावास की उच्चायुक्त

ऑपरेशन ग्रीन हंट का विरोध
माओवाीदियों ने वाल लेखन के माध्यम से स्थानीय प्रशासन और दलालों को चेतावनी देते हुए ऑपरेशन ग्रीन हंट, सरेंडर का विरोध किया है. वहीं मजदूर किसान एकता जिंदाबाद जैसे जयघोष दीवारों पर लिखे गए हैं.

Intro:राँची,
विधानसभा चुनाव से पहले बुढ़मू थाना क्षेत्र के कंडेर सहित उमेडंडा बाजार टाँड़ के दीवारों पर माओवादियो ने किया वाल लेखन।
एक बार फिर वाल लेखन कर माओवादियों ने दिया दस्तक,बताते चले कि वर्षो से शांत रहे बुढ़मू क्षेत्र में इस प्रकार के माओवादी दस्तक ने लोगो की नींद उड़ा दी है।अब देखना है कि क्या यह माओवादियों द्वारा वाल लेखन किया गया है या फिर कोई शरारती तत्वों द्वारा फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुट गई है बुढ़मू पुलिस।
विदित हो कि 10 से 15 किमी की दायरा में आने वाले दर्जनो गांव का एक मात्र साप्ताहिक बाजार रविवार को उमेडंडा में लगाया जाता है। इस बाजार के दर्जनो दीवारों पर वाल लेखनी कर माओवादियो ने अपना दस्तक देते हुए। स्थानीय प्रशासन और दलालो को चेतावनी दिया गया है।
आपरेशन ग्रीनहंट, सरेंडर नीति और पुलिस दलाली आदि बन्द करने की चेतावनी जारी की गई है वहीं मजदूर किसान एकता जिंदाबाद जैसे जयघोष आदि का दीवारों पर वाल लेखनी किया गया है।
जल्द ही 2019 विधानसभा चुनाव है और ऐसे में माओवादियों की दस्तक कहीं ना कहीं चुनाव में इसका प्रभाव पड़ सकता है।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.