रांची: रंगों का त्योहार होली 18 मार्च को मनाया जाना है. होली में बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं. इस वजह से ट्रेन में लंबी वेटिंग लिस्ट और यात्रियों की भीड़ होती है. दूसरे राज्य से झारखंड आने वाले लोगों का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं, झारखंड से जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की असुविधा ना हो उसे देखते हुए रेलवे ने अपनी तरफ से कोशिश भी शुरू कर दी है. रांची रेल मंडल ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी है.
प्रत्येक वर्ष होली के मौके पर रेलवे की ओर से विभिन्न क्षेत्रों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है. इस बार भी कई रेल मंडल में यह व्यवस्था यात्रियों को दी जा रही है. हालांकि रांची रेल मंडल की ओर से अब तक होली स्पेशल ट्रेन चलाए जाने को लेकर कोई प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय को नहीं भेजा गया है. लेकिन रांची रेल मंडल ने अपने स्तर पर जिन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी है उन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाने की व्यवस्था की है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Holi Special Trains: यात्रीगण ध्यान दें! होली पर रेलवे शुरू करने जा रहा है स्पेशल ट्रेन
इन ट्रेनों में जोड़े गए अतिरिक्त कोच
- ट्रेन संख्या 18626 हटिया – पुर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 12 मार्च से द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया गया है.
- ट्रेन संख्या 18637 हटिया – बेंगलुरु केंट एक्सप्रेस ट्रेन में 12 मार्च से वातानुकूलित 3- टियर का एक अतिरिक्त कोच लगाया गया है.
- ट्रेन संख्या 18603 रांची – गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन में 12 मार्च से ही द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया गया है.
- ट्रेन संख्या 18640 रांची – आरा एक्सप्रेस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया गया है.
- ट्रेन संख्या 20839 रांची – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में वातानुकूलित 3- टियर का एक अतिरिक्त कोच लगाया गया है.