ETV Bharat / city

बुंडू में हुई सांपों की देवी मां मनसा की पूजा, लोगों ने रखा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल - रांची के बुंडू में मनसा पूजा

रांची के बुंडू में सोमवार को मनसा देवी की पूजा की गई है. हर साल 17 अगस्त को मनसा पूजा मनाया जाता है. इस दौरान तालाब से जल उठाकर मनसा मंदिर लाया जाता है और पूजा की जाती है.

Mansa Puja celebrated in Bundu Ranchi
मनसा पूजा
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 8:53 AM IST

रांची: बुंडू में सोमवार को मनसा पूजा हर्षोल्लास और पारंपरिक रीतिरिवाज से मनाया गया. हर साल 17 अगस्त को मनाया जाने वाला मनसा पूजा में लोग सर्पों की देवी मनसा देवी की मूर्त्ती स्थापित कर अराधना करते हैं. क्षेत्र में सांपों का प्रकोप न हो इसी उद्देश्य से मनसा देवी की अराधना कर देवी को खुश किया जाता है.

देखिए पूरी खबर

पुरातन काल से चले आ रहे मनसा पूजा के लिए पंच परगना के लोग दिन भर उपवास रखते हैं. शाम को तलाबों या अन्य जलाशयों से बारी लाया जाता है. यहीं भक्त देवी मनसा को खुश करने के लिए जीभ या गाल पर लोहे से छेद करते हैं. ऐसी मान्यता है कि बारी के मनसा मंदिर पहुंचने पर यदि रास्ते में सोए हुए भक्त पर बारी का पांव पड़ता है तो भक्त की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

ये भी पढ़ें: गिरिडीहः डायन बिसाही के आरोप में महिला की हत्या, पीट-पीटकर ली जान

इस साल मनसा पूजा पर बड़ी संख्या में बच्चे-बूढे़ सहित बच्चे भी रोड पर लेट गए. बारी लाने वाले भक्तों ने लेटे सभी व्यक्तियों पर पांव रखा. बुंडू के मैनेजर तालाब और बड़ा तलाब से बारी उठाकर मनसा मंदिर तक लाया गया. मनसा पूजा पर मंदिरों में कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया.

रांची: बुंडू में सोमवार को मनसा पूजा हर्षोल्लास और पारंपरिक रीतिरिवाज से मनाया गया. हर साल 17 अगस्त को मनाया जाने वाला मनसा पूजा में लोग सर्पों की देवी मनसा देवी की मूर्त्ती स्थापित कर अराधना करते हैं. क्षेत्र में सांपों का प्रकोप न हो इसी उद्देश्य से मनसा देवी की अराधना कर देवी को खुश किया जाता है.

देखिए पूरी खबर

पुरातन काल से चले आ रहे मनसा पूजा के लिए पंच परगना के लोग दिन भर उपवास रखते हैं. शाम को तलाबों या अन्य जलाशयों से बारी लाया जाता है. यहीं भक्त देवी मनसा को खुश करने के लिए जीभ या गाल पर लोहे से छेद करते हैं. ऐसी मान्यता है कि बारी के मनसा मंदिर पहुंचने पर यदि रास्ते में सोए हुए भक्त पर बारी का पांव पड़ता है तो भक्त की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

ये भी पढ़ें: गिरिडीहः डायन बिसाही के आरोप में महिला की हत्या, पीट-पीटकर ली जान

इस साल मनसा पूजा पर बड़ी संख्या में बच्चे-बूढे़ सहित बच्चे भी रोड पर लेट गए. बारी लाने वाले भक्तों ने लेटे सभी व्यक्तियों पर पांव रखा. बुंडू के मैनेजर तालाब और बड़ा तलाब से बारी उठाकर मनसा मंदिर तक लाया गया. मनसा पूजा पर मंदिरों में कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.