ETV Bharat / city

8 मलेशियाई नागरिकों को वापस भेजने की थी तैयारी, विदेश मंत्रालय के जवाब का इंतजार कर रही थी पुलिस

रांची में पकड़ाए आठ मलेशियाई नागरिकों को वापस उनके देश भेजने की तैयारी पहले से चल रही थी. पत्र के जरिए एंबेसी ने निवेदन किया था कि आठ मलेशियाई नागरिकों को जिसमें चार पुरुष और चार महिलाएं शामिल थी दिल्ली भेजा जाए.

Malaysia Embassy wrote a letter to the Ranchi Police for its citizens
मलेशियन नागरिक
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 11:09 PM IST

रांची: निजामुद्दीन से रांची के हिंदपीढ़ी के मदीना मस्जिद में आए दो जमात के आठ मलेशियाई नागरिकों को वापस उनके देश भेजने की तैयारी पहले से चल रही थी. ईटीवी भारत को जो कागजात मिले हैं उससे यह साफ पता चलता है की मलेशियन एंबेसी ने इसके लिए रांची पुलिस को पत्र भी लिखा था.

Malaysia Embassy wrote a letter to the Ranchi Police for its citizens
मलेशियन एंबेसी से जारी पत्र

इस पत्र के जरिए एंबेसी ने निवेदन किया था कि आठ मलेशियाई नागरिकों को जिसमें चार पुरुष और चार महिलाएं शामिल थी दिल्ली भेजा जाए. मलेशिया एंबेसी ने रांची पुलिस से निवेदन किया था कि 8 नागरिकों को मलेशिया वापस भेजने के लिए दिल्ली तक का पास निर्गत किया जाए, लेकिन यह कार्रवाई होती इससे पहले ही एक मलेशियाई महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो गई.

Malaysia Embassy wrote a letter to the Ranchi Police for its citizens
मलेशियन एंबेसी से जारी पत्र

विदेश मंत्रालय की इजाजत का इंतजार कर रही थी पुलिस

मलेशियन एंबेसी के पत्र के बाद रांची पुलिस विदेश मंत्रालय के इजाजत का इंतजार कर रही थी. विदेश मंत्रालय की इजाजत मिलने के बाद ही नागरिकों को दिल्ली भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाती, लेकिन अब एक महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद सभी को आइसोलेशन में ही रखा जाएगा. मलेशिया सरकार निजी विमान भेजने की तैयारी में थी.

Malaysia Embassy wrote a letter to the Ranchi Police for its citizens
मलेशियन एंबेसी से जारी पत्र

ये भी पढे़ं: तबलीगी जमात के 1000 विदेशी आए हैं भारत, कोरोना के खौफ से मस्जिद में ले रहे शरण

नागरिकों को वापस लाने की प्रक्रिया

रांची के अलावे देश के अलग-अलग हिस्सों में तबलीगी जमात के लोगों को पुलिस ने बरामद किया. मलेशिया सरकार ने जमात के वैसे तमाम लोगों को वापस बुलाने की प्रक्रिया शुरू की थी, जो उनके नागरिक हैं. एंबेसी ने अपने भेजे पत्र में इस बात की जानकारी दी थी कि जमात के मलेशियाई नागरिकों को विशेष विमान से वापस बुलाने की तैयारी चल रही है.

रांची: निजामुद्दीन से रांची के हिंदपीढ़ी के मदीना मस्जिद में आए दो जमात के आठ मलेशियाई नागरिकों को वापस उनके देश भेजने की तैयारी पहले से चल रही थी. ईटीवी भारत को जो कागजात मिले हैं उससे यह साफ पता चलता है की मलेशियन एंबेसी ने इसके लिए रांची पुलिस को पत्र भी लिखा था.

Malaysia Embassy wrote a letter to the Ranchi Police for its citizens
मलेशियन एंबेसी से जारी पत्र

इस पत्र के जरिए एंबेसी ने निवेदन किया था कि आठ मलेशियाई नागरिकों को जिसमें चार पुरुष और चार महिलाएं शामिल थी दिल्ली भेजा जाए. मलेशिया एंबेसी ने रांची पुलिस से निवेदन किया था कि 8 नागरिकों को मलेशिया वापस भेजने के लिए दिल्ली तक का पास निर्गत किया जाए, लेकिन यह कार्रवाई होती इससे पहले ही एक मलेशियाई महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो गई.

Malaysia Embassy wrote a letter to the Ranchi Police for its citizens
मलेशियन एंबेसी से जारी पत्र

विदेश मंत्रालय की इजाजत का इंतजार कर रही थी पुलिस

मलेशियन एंबेसी के पत्र के बाद रांची पुलिस विदेश मंत्रालय के इजाजत का इंतजार कर रही थी. विदेश मंत्रालय की इजाजत मिलने के बाद ही नागरिकों को दिल्ली भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाती, लेकिन अब एक महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद सभी को आइसोलेशन में ही रखा जाएगा. मलेशिया सरकार निजी विमान भेजने की तैयारी में थी.

Malaysia Embassy wrote a letter to the Ranchi Police for its citizens
मलेशियन एंबेसी से जारी पत्र

ये भी पढे़ं: तबलीगी जमात के 1000 विदेशी आए हैं भारत, कोरोना के खौफ से मस्जिद में ले रहे शरण

नागरिकों को वापस लाने की प्रक्रिया

रांची के अलावे देश के अलग-अलग हिस्सों में तबलीगी जमात के लोगों को पुलिस ने बरामद किया. मलेशिया सरकार ने जमात के वैसे तमाम लोगों को वापस बुलाने की प्रक्रिया शुरू की थी, जो उनके नागरिक हैं. एंबेसी ने अपने भेजे पत्र में इस बात की जानकारी दी थी कि जमात के मलेशियाई नागरिकों को विशेष विमान से वापस बुलाने की तैयारी चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.