रांची: राजधानी रांची स्थित इनकम टैक्स कार्यालय में इनकम टैक्स के प्रिंसिपल कमिश्नर डीएस बेनुपानी ने एक पीसी का आयोजन किया. इस दौरान रांची में चल रहे आयकर सर्वे की जानकारी दी गई. इस दौरान बताया गया कि इंडिविजुअल में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे बड़े करदाता है. टेक्स प्लेयर लिस्ट में वह सबसे ज्यादा टैक्स पे करते हैं.
मुख्य रूप से इनकम टैक्स के प्रिंसिपल कमिश्नर के इस प्रेस वार्ता में रांची के हजारीबाग रोड स्थित टिंबर मर्चेंट में इनकम टैक्स की ओर सर्वे किए जाने की जानकारी दी गई. इसके साथ ही बताया गया कि रांची के पांच जगह पर इनकम टैक्स ने सर्वे किया था. अरगोड़ा स्थित विजय इंफ्रा स्टील टेडर्स में भी आयकर विभाग की ओर से सर्वे किया जा रहा है.
ये भी पढे़ं- 40 मिनट तक पलामू में टूटा कुदरत का कहर, ओलावृष्टि में करोड़ों की फसल बर्बाद
वहीं बाबा नर्सिंग होम, कोकर स्टील ट्रेडर्स मिलाकर कुल पांच जगह पर आयकर विभाग का सर्वे जारी है. इस दौरान उन्होंने टैक्सपेयर्स को सही समय पर टैक्स देने की अपील भी की है साथ ही कहा गया है कि टैक्स से जुड़े किसी भी तरीके का जानकारी लेना हो तो इनकम टैक्स ऑफिस से भी संपर्क किया जा सकता है.
मौके पर इनकम टैक्स के प्रिंसिपल कमिश्नर ने कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए इनकम टैक्स कार्यालय की ओर से समय-समय पर अभियान भी चलाया जाता है, इसके जरिए जागरूकता बढ़ी है और लोग कर देने में अब रुचि रख रहे हैं.