रांचीः एक साल पहले रेलवे स्टेशन पर एक यात्री के साथ हुई लूटपाट की वारदात का खुलासा करते हुए रेलवे पुलिस ने हिंदपीढ़ी इलाके से दो नाबालिग सहित पांच अपराधियों को धर दबोचा है.
अक्टूबर 2019 में हुई थी वारदात
मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल अक्टूबर महीने में रांची रेलवे स्टेशन से देर रात निकले एक यात्री से नकली हथियार के बल पर पांच अपराधियों ने ओवरब्रिज के पास से मोबाइल और पैसे लूट लिए थे, जिसके बाद यात्री ने जीआरपी में मामला दर्ज करवाया था, उसी समय से पुलिस पांचों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.
ये भी पढ़ें-मनरेगा कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा और ईपीएफ की मिलेगी सुविधा, सीएम ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
हिंदपीढ़ी पुलिस की सहायता से हुई गिरफ्तारी
मामले की जांच में जुटी रेलवे पुलिस को एक आरोपी की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हाथ लगी थी. पहचान करवाने पर यह भी जानकारी हासिल हुई कि आरोपी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके का रहने वाला है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर रेलवे पुलिस ने हिंदपीढ़ी पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद हिंदपीढ़ी थानेदार ज्ञानरंजन की सहायता से रेल पुलिस ने सबसे पहले एक आरोपी को दबोचा. पूछताछ पर उसने अपने अन्य चार साथियों के नाम बताए, उन्हें भी शनिवार देर रात छापेमारी कर धर दबोचा गया.
कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
लूट की वारदात में शामिल मोहम्मद इमरोज, मोहम्मद इबरार, मोहम्मद तंजील हसन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, इस मामले में दो नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया गया है. रेल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है ताकि कुछ और मामलों का भी खुलासा हो सके.
लाइटर वाली नकली पिस्टल का करते थे इस्तेमाल
जिस समय अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था उस समय यह बात सामने आई थी कि पिस्टल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है, लेकिन गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने बताया कि वे लोग लाइटर वाली नकली पिस्टल का प्रयोग लूटपाट के लिए किया करते थे, जिसमें अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देते थे. उस समय पीड़ित यह समझ नहीं पाता था कि अपराधियों के पास खिलौने वाला हथियार है.