रांची: झारखंड में चुनाव करीब आते ही सभी पार्टियों के राजनेताओं का आगमन शुरू हो चुका है. इसी को लेकर शुक्रवार को देर शाम लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के सांसद चिराग पासवान राजधानी रांची पहुंचे.
चुनाव लड़ने की तैयारी
राजधानी रांची पहुंचने के बाद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एलजेपी के कार्यकर्ताओं ने अपने नेता चिराग पासवान का जोरदार स्वागत किया. रांची पहुंचने के बाद एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से चुनाव लड़ने को लेकर तैयारी कर रही है, इसी को देखते हुए एलजेपी ने झारखंड के छह विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- पीजी विभाग में छात्र संघ का चुनाव परिणाम के बाद बवाल, पांचों सीटों पर एबीवीपी ने जमाया कब्जा
'6 सीटों पर पार्टी लड़ेगी चुनाव'
इसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी पत्र लिखा गया है. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में एलजेपी ने दुमका के शिकारीपाड़ा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन इस विधानसभा में पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बेहतर काम किया है और पार्टी का जनाधार भी कई विधानसभा सीटों पर मजबूत हुई है. इस लिए पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि जरमुंडी विधानसभा, बड़कागांव विधानसभा, हुसैनाबाद विधानसभा सीट सहित कुल 6 सीटों पर पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ें- भाभी से चल रहा था चक्कर, पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस गिरफ्त में पति और भाभी
जनसभा को करेंगे संबोधित
बता दें कि शनिवार को सांसद चिराग पासवान बड़कागांव विधानसभा में जनसभा को संबोधित कर एलजेपी के पक्ष में वोट करने की जनता से अपील करेंगे. चिराग देर शाम राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.