ETV Bharat / city

शनिवार को रायपुर से वापस आएंगे विधायक, झारखंड का सियासी संकट, जानिए पल पल की जानकारी - रांची न्यूज

jharkhand political update
झारखंड में राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच राज्यपाल अचानक दिल्ली चले गए
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 10:35 AM IST

Updated : Sep 2, 2022, 9:56 PM IST

14:21 September 02

शनिवार को रायपुर से वापस आएंगे विधायकः जगरनाथ महतो

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि राज्यपाल का दिल्ली आना जाना तो काम है इससे हम पर कोई असर नहीं. जो भी राज्यपाल का निर्णय आएगा उसके बाद हम लोग विचार करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक क्लियर नहीं होता तब तक मेरे तरफ से भी कोई स्पष्ट निर्णय नहीं बताया जा सकता. उन्होंने कहा सभी विधायक घूमने गए हैं कल सभी वापस आ जाएंगे. हमारी संख्या बल है सरकार तो चलती ही रहेगी. कल वापस आ जायेंगे सभी विधायक परसो सदन की कार्यवाही में होंगे शामिल.

14:11 September 02

लोकतंत्र को बचाने के लिए लिया चार्टर्ड प्लेन

राज्य के संसदीय कार्यमंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि(minister Alamgir Alam on chartered plan) परिस्थितिवश और आवश्यकता होने पर ऐसा फैसला लिया जाता है. आलमगीर आलम ने कहा कि पूर्व में खुद उन्होंने ही विधायक रहते हुए यह सलाह दी थी कि सरकार का अपना चॉपर होना चाहिए, लेकिन तब कहा गया था कि सरकार वस्तुस्थिति के अनुसार फैसला करती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह की खबरें आ रही हैं उसके बाद लोकतंत्र को बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है.

13:23 September 02

सुखाड़ पर बैठक

सुखाड़ पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 3 बजे प्रोजेक्ट भवन में हाईलेवल बैठक करेंगे.

11:46 September 02

दीपक प्रकाश ने हेमंत पर साधा निशाना

पलामू में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई लूटी जा रही. माननीय के लिए एयरक्राफ्ट जनता के बैलगाड़ी भी नहीं. जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद करने वाले हैं हेमंत सोरेन. कांग्रेस पाप की आधी भागीदार है. सरकार आनन फानन में फैसला ले रही है. जनता किसान परेशान हैं, कानून चौपट है, देश में सबसे अधिक दुष्कर्म और तेजाब कांड झारखंड में हो रहे हैं. रायपुर में विधायकों की मस्ती करवाने वाले दो व्यापारी है, एक झारखंड का कोल और दूसरा शराब माफिया. विशेष सत्र को लेकर उन्होंने कहा कि यह तुगलकी फरमान है.

10:29 September 02

राज्यपाल गए दिल्ली

रांचीः झारखंड में राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच राज्यपाल अचानक दिल्ली चले गए हैं. उनके दिल्ली दौरे को लेकर सियासी हलके में तरह-तरह की चर्चा है

14:21 September 02

शनिवार को रायपुर से वापस आएंगे विधायकः जगरनाथ महतो

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि राज्यपाल का दिल्ली आना जाना तो काम है इससे हम पर कोई असर नहीं. जो भी राज्यपाल का निर्णय आएगा उसके बाद हम लोग विचार करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक क्लियर नहीं होता तब तक मेरे तरफ से भी कोई स्पष्ट निर्णय नहीं बताया जा सकता. उन्होंने कहा सभी विधायक घूमने गए हैं कल सभी वापस आ जाएंगे. हमारी संख्या बल है सरकार तो चलती ही रहेगी. कल वापस आ जायेंगे सभी विधायक परसो सदन की कार्यवाही में होंगे शामिल.

14:11 September 02

लोकतंत्र को बचाने के लिए लिया चार्टर्ड प्लेन

राज्य के संसदीय कार्यमंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि(minister Alamgir Alam on chartered plan) परिस्थितिवश और आवश्यकता होने पर ऐसा फैसला लिया जाता है. आलमगीर आलम ने कहा कि पूर्व में खुद उन्होंने ही विधायक रहते हुए यह सलाह दी थी कि सरकार का अपना चॉपर होना चाहिए, लेकिन तब कहा गया था कि सरकार वस्तुस्थिति के अनुसार फैसला करती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह की खबरें आ रही हैं उसके बाद लोकतंत्र को बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है.

13:23 September 02

सुखाड़ पर बैठक

सुखाड़ पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 3 बजे प्रोजेक्ट भवन में हाईलेवल बैठक करेंगे.

11:46 September 02

दीपक प्रकाश ने हेमंत पर साधा निशाना

पलामू में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई लूटी जा रही. माननीय के लिए एयरक्राफ्ट जनता के बैलगाड़ी भी नहीं. जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद करने वाले हैं हेमंत सोरेन. कांग्रेस पाप की आधी भागीदार है. सरकार आनन फानन में फैसला ले रही है. जनता किसान परेशान हैं, कानून चौपट है, देश में सबसे अधिक दुष्कर्म और तेजाब कांड झारखंड में हो रहे हैं. रायपुर में विधायकों की मस्ती करवाने वाले दो व्यापारी है, एक झारखंड का कोल और दूसरा शराब माफिया. विशेष सत्र को लेकर उन्होंने कहा कि यह तुगलकी फरमान है.

10:29 September 02

राज्यपाल गए दिल्ली

रांचीः झारखंड में राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच राज्यपाल अचानक दिल्ली चले गए हैं. उनके दिल्ली दौरे को लेकर सियासी हलके में तरह-तरह की चर्चा है

Last Updated : Sep 2, 2022, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.