ETV Bharat / city

सीता सोरेन ने किया सदन का संचालन, बोले रणधीर सिंह- कृषि सचिव ईमानदार, पर बिचौलियों के जाल में मंत्री - झारखंड विधानसभा बजट सत्र

live-updates-of-jharkhand-assembly-proceeding
LIVE UPDATES: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का सातवां दिन
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 11:09 AM IST

Updated : Mar 8, 2021, 6:44 PM IST

17:17 March 08

बीजेपी का सदन से वाक आउट

live-updates-of-jharkhand-assembly-proceeding
सदन में जवाब देते कृषि मंत्री

कृषि विभाग के अनुदान मांग पर मंत्री बादल पत्रलेख ने सदन में विधायकों की ओर पूछे गए सवाल का जवाब दिया. इस दरौन किसान लोन माफी पर भाजपा ने जवाब मांगा, जवाब नहीं मिलने पर बीजेपी के विधायक सदन से वाक आउट कर गए. कृषि मंत्री के जवाब के बाद सदन मंगलवार 9 मार्च को 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

15:24 March 08

कृषि सचिव ईमानदार, पर बिचौलियों के जाल में मंत्री

live-updates-of-jharkhand-assembly-proceeding
सवाल पूछते पूर्व कृषि मंत्री रंधीर सिंह

रांची: महिला दिवस के मौके पर झारखंड विधानसभा में आधी आबादी के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया. स्पीकर की पहल पर झामुमो विधायक सीता सोरेन को बतौर सभापति सदन के संचालन की जिम्मेदारी दी गई. 2 बजकर 20 मिनट से 2 बजकर 55 मिनट यानी करीब आधे घंटे तक सीता सोरेन ने सदन की कार्यवाही का संचालन किया. इस दौरान झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो और भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के बजट पर अपना अपना पक्ष रखा. एक ओर जहां झामुमो विधायक मथुरा महतो कृषि बजट की जमकर तारीफ की तो दूसरी ओर भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने आलोचनाओं की झड़ी लगा दी. मथुरा महतो ने कहा कि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख अपने नाम की तरह हैं. ऐसा बादल भी जो बिन बोले भी लोगों के लिए बरसते हैं. मथुरा महतो ने कांटे में वर्षो से बंद पड़े विक्रम फैक्ट्री को दोबारा खोलने का सुझाव दिया. उन्होंने कृषि विभाग में रिक्त पदों को भरने की मांग की.

दूसरी तरफ भाजपा विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने पूछा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को आखिर क्यों बंद किया गया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के समय शुरू कृषि ऋण माफी योजना का लाभ जिनको देना चाहिए, उन्हें सरकार नहीं दे रही है. इस विभाग की हालत यह है कि पिछले वित्तीय वर्ष के दो हजार करोड़ में से 200 करोड़ ही कृषि ऋण माफ किया जा सका है. इस विभाग की लापरवाही के कारण किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. धान खरीदारी की इतनी जटिल प्रक्रिया है कि किसान औने पौने दाम पर बिचौलियों के पास धान बेच चुके हैं. विधायक रणवीर सिंह ने कहा कि कृषि विभाग के सचिव एक ईमानदार अफसर हैं, लेकिन कृषि मंत्री बिचौलियों के जाल में फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा विभाग है जिसे सही तरीके से नहीं चलाया जा रहा है. रणधीर सिंह ने पशुपालन और सहकारिता विभाग के बजट पर भी बिंदुवार प्रकाश डालते हुए कमियां गिनाई.

15:10 March 08

वीधायक सीती सोरेन को सदन संचालन कि जम्मेदारी

live-updates-of-jharkhand-assembly-proceeding
जेएमएम विधायक सीता सोरेन

महिला दिवस पर जेएमएम के विधायक सीता सोरेन को भोजनावकाश के बाद सदन के संचालन की जिम्मेदारी दी गई.

14:14 March 08

सदन की कार्यवाही शुरू

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू.

13:35 March 08

बिजली बिल पर बवाल

रांचीः शून्यकाल के दौरान विधानसभा में ऊर्जा विभाग का मामला जोर-शोर से उठा. विधायक बिरंची नारायण, अनंत कुमार ओझा और केदार हाजरा ने ऊर्जा विभाग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कार्य स्थगन के जरिए पूरे मामले पर चर्चा की मांग की. हालांकि स्पीकर ने यह कहते हुए कार्य स्थगन के प्रस्ताव को अमान्य करार दिया कि चलते सत्र में इस बिंदु पर चर्चा संभव है. विधायकों ने आरोप लगाया कि एक तो बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं, दूसरी तरफ बिजली बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटा जा रहा है. आरोप लगाया कि हर माह बिजली का बिल नहीं मिलता है. कभी कभार बिजली बिल आता है और बकाये पर चक्रवृद्धि ब्याज जोड़ा जाता है. विधायकों ने मांग रखी कि बिजली बिल में संशोधन किया जाए और उसके बाद बकाये का भुगतान नहीं होता है तो कनेक्शन काटा जाए.

इसी बीच भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह ने सरकार से पूछा कि पिछले दिनों सदन में जवाब दिया गया था कि बिजली बकाये के नाम पर लोगों पर FIR दर्ज नहीं होगी. सिर्फ कनेक्शन काटा जाएगा. इसके बावजूद FIR दर्ज हो रहे हैं. इसको लेकर सदन में काफी देर तक हो हंगामा होता रहा. विपक्ष के विधायक सरकार के जवाब की मांग कर रहे थे. तब स्पीकर ने कहा कि कार्य स्थगन को अमान्य करार दे दिया गया है. इसलिए आसन के नियमन के आलोक में अभी मंत्री जवाब नहीं दे सकते. इस मसले पर मंत्री अपना जवाब बाद में दे सकते हैं.

13:02 March 08

सदन की कार्यवाही स्थगित

कृषि विभाग के बजट पर कटौती प्रस्ताव. 2 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित. भोजनावकाश के बाद कृषि विभाग के कटौती प्रस्ताव पर होगी चर्चा.

12:50 March 08

विस्थापन और पुनर्वास आयोग का गठन

बंधु तिर्की ने कहा कि पुनर्वास और विस्थापन आयोग का गठन किया जाय. इस पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बेहतर उपाय पर विचार होगा.

12:35 March 08

बिजली पर हंगामा

live-updates-of-jharkhand-assembly-proceeding
बीजेपी विधायकों का हंगामा

फिर वेल में पहुंचे भाजपा विधायक. बिजली मामले पर कार्यस्थगन. मंत्री से जवाब की मांग. स्पीकर ने कहा चलते सत्र में मंत्री देंगे जवाब. अपनी सीट पर लौटे भाजपा विधायक. भाकपा माले विधायक बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि पिछले दिनों मंत्री ने कहा था कि बिजली कनेक्शन काटा जाएगा और FIR नहीं होगा. फिर भी FIR हो रहे हैं

12:21 March 08

शून्यकाल की कार्यवाही जारी

शून्यकाल की कार्यवाही जारी. अपने अपने क्षेत्र के मसले उठा रहे हैं विधायक.

11:59 March 08

विधायक पूर्णिमा सिंह ने उठाये सवाल

प्रश्न काल के दौरान अल्प सूचित प्रश्न के तहत कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने पूछा कि क्या यह बात सही है कि राज्य के विभिन्न जिलों में 2 जी जैमर लगे होने के बाद भी जेल में बंद अपराधी और कैदी मोबाइल फोन का दुरुपयोग कर रंगदारी मांग रहे हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के मामले सामने आते रहे हैं. क्या सरकार अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से सभी जेलों में उन्नत तकनीक से लैस 4 जी/5जी फोन नेटवर्क जैमर लगाने का विचार रखती है. इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस मामले पर सरकार गंभीर है और जल्द ही सभी जिलों में उन्नत तकनीक से लैस जैमर लगाए जाएंगे.

11:51 March 08

सदन की कार्यवाही फिर शुरू

विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. भाजपा की तरफ से सूचना.

11:48 March 08

सदन में हंगामा

live-updates-of-jharkhand-assembly-proceeding
सदन के बाहर प्रदर्शन करती विधायक पुष्पा देवी

सदन में हंगामे की वजह से कार्यवाही 11.45 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. कार्यवाही स्थगित होने के बाद सभी पार्टी की महिला विधायकों ने एक दूसरे के साथ सेल्फी ली. कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडे सिंह ने भाजपा की विधायक अपर्णा सेनगुप्ता को फूल देकर स्वागत किया.

छतरपुर में निबंधन कार्यालय की मांग को लेकर मांग को लेकर विधायक पुष्पा देवी विधानसभा के पोर्टिको  में धरना पर बैठी थीं. स्पीकर के कहने पर मंत्री बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर और कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, विधायक पुष्पा देवी को सम्मान के साथ सदन के भीतर लेकर आईं.

प्रश्नकाल में अल्पसूचित प्रश्न के तहत भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने पूछा कि क्या यह बात सही है कि गृह विभाग ने पत्थलगड़ी से जुड़े मामले में दर्ज प्राथमिकी की वापसी के लिए 22 जनवरी 2020 को सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया था. क्या यह बात सही है कि गठित जिला समितियों ने अब तक सभी दर्ज मामलों की अनुशंसा नहीं की है और जिन मामलों की अनुशंसा हुई है वह भी अब तक वापस नहीं हुए हैं. इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि यह बात सही है और इस दिशा में काम चल रहा है जल्द ही दर्ज मामले वापस लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

11:30 March 08

प्रदीप यादव के सवाल

कार्यस्थगन को लेकर फिर वेल में पहुंचे भाजपा विधायक. प्रदीप यादव ने महिला दिवस का हवाला देते हुए पूछा कि क्या साल 2015 से लेकर अक्टूबर 2020 तक झारखंड में डायन बिसाही से जुड़े 4658 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हुए हैं. क्या इस बीच 211 महिलाओं की हत्या हुई है. यह भी पूछा कि डायन प्रथा प्रतिरोध अधिनियम 2001 बनने के बावजूद इन मामलों में कमी नहीं आई है. जवाब में संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि लोगों को लेकर सरकार गंभीर है.

11:18 March 08

बीजेपी का हंगामा

वेल में भाजपा विधायकों का हंगामा. बिजली बिल के नाम पर लूट का आरोप. भाजपा विधायकों ने दिखाई तख्ती. मार्शल ने जब्त किया.

11:14 March 08

घोड़े पर सवार हो विधायक पहुंची विधानसभा

live-updates-of-jharkhand-assembly-proceeding
घोड़े पर सवार हो पहुंची विधायक अंबा प्रसाद

झारखंड विधानसभा बजट सत्र के सातवें दिन विधानसभा में अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. जब कांग्रेस की बड़कागांव विधानसभा के विधायक अंबा प्रसाद घोड़े पर सवार होकर विधानसभा पहुंची. हालांकि उन्हें विधानसभा में प्रवेश करने से मौजूदा सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्राउड फील कर रही हैं.

10:50 March 08

विधानसभा का बजट सत्र

रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज सातवां दिन है. आज भी सदन में हंगामे के आसार हैं. प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने रोजगार और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी की है.

17:17 March 08

बीजेपी का सदन से वाक आउट

live-updates-of-jharkhand-assembly-proceeding
सदन में जवाब देते कृषि मंत्री

कृषि विभाग के अनुदान मांग पर मंत्री बादल पत्रलेख ने सदन में विधायकों की ओर पूछे गए सवाल का जवाब दिया. इस दरौन किसान लोन माफी पर भाजपा ने जवाब मांगा, जवाब नहीं मिलने पर बीजेपी के विधायक सदन से वाक आउट कर गए. कृषि मंत्री के जवाब के बाद सदन मंगलवार 9 मार्च को 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

15:24 March 08

कृषि सचिव ईमानदार, पर बिचौलियों के जाल में मंत्री

live-updates-of-jharkhand-assembly-proceeding
सवाल पूछते पूर्व कृषि मंत्री रंधीर सिंह

रांची: महिला दिवस के मौके पर झारखंड विधानसभा में आधी आबादी के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया. स्पीकर की पहल पर झामुमो विधायक सीता सोरेन को बतौर सभापति सदन के संचालन की जिम्मेदारी दी गई. 2 बजकर 20 मिनट से 2 बजकर 55 मिनट यानी करीब आधे घंटे तक सीता सोरेन ने सदन की कार्यवाही का संचालन किया. इस दौरान झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो और भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के बजट पर अपना अपना पक्ष रखा. एक ओर जहां झामुमो विधायक मथुरा महतो कृषि बजट की जमकर तारीफ की तो दूसरी ओर भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने आलोचनाओं की झड़ी लगा दी. मथुरा महतो ने कहा कि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख अपने नाम की तरह हैं. ऐसा बादल भी जो बिन बोले भी लोगों के लिए बरसते हैं. मथुरा महतो ने कांटे में वर्षो से बंद पड़े विक्रम फैक्ट्री को दोबारा खोलने का सुझाव दिया. उन्होंने कृषि विभाग में रिक्त पदों को भरने की मांग की.

दूसरी तरफ भाजपा विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने पूछा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को आखिर क्यों बंद किया गया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के समय शुरू कृषि ऋण माफी योजना का लाभ जिनको देना चाहिए, उन्हें सरकार नहीं दे रही है. इस विभाग की हालत यह है कि पिछले वित्तीय वर्ष के दो हजार करोड़ में से 200 करोड़ ही कृषि ऋण माफ किया जा सका है. इस विभाग की लापरवाही के कारण किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. धान खरीदारी की इतनी जटिल प्रक्रिया है कि किसान औने पौने दाम पर बिचौलियों के पास धान बेच चुके हैं. विधायक रणवीर सिंह ने कहा कि कृषि विभाग के सचिव एक ईमानदार अफसर हैं, लेकिन कृषि मंत्री बिचौलियों के जाल में फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा विभाग है जिसे सही तरीके से नहीं चलाया जा रहा है. रणधीर सिंह ने पशुपालन और सहकारिता विभाग के बजट पर भी बिंदुवार प्रकाश डालते हुए कमियां गिनाई.

15:10 March 08

वीधायक सीती सोरेन को सदन संचालन कि जम्मेदारी

live-updates-of-jharkhand-assembly-proceeding
जेएमएम विधायक सीता सोरेन

महिला दिवस पर जेएमएम के विधायक सीता सोरेन को भोजनावकाश के बाद सदन के संचालन की जिम्मेदारी दी गई.

14:14 March 08

सदन की कार्यवाही शुरू

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू.

13:35 March 08

बिजली बिल पर बवाल

रांचीः शून्यकाल के दौरान विधानसभा में ऊर्जा विभाग का मामला जोर-शोर से उठा. विधायक बिरंची नारायण, अनंत कुमार ओझा और केदार हाजरा ने ऊर्जा विभाग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कार्य स्थगन के जरिए पूरे मामले पर चर्चा की मांग की. हालांकि स्पीकर ने यह कहते हुए कार्य स्थगन के प्रस्ताव को अमान्य करार दिया कि चलते सत्र में इस बिंदु पर चर्चा संभव है. विधायकों ने आरोप लगाया कि एक तो बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं, दूसरी तरफ बिजली बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटा जा रहा है. आरोप लगाया कि हर माह बिजली का बिल नहीं मिलता है. कभी कभार बिजली बिल आता है और बकाये पर चक्रवृद्धि ब्याज जोड़ा जाता है. विधायकों ने मांग रखी कि बिजली बिल में संशोधन किया जाए और उसके बाद बकाये का भुगतान नहीं होता है तो कनेक्शन काटा जाए.

इसी बीच भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह ने सरकार से पूछा कि पिछले दिनों सदन में जवाब दिया गया था कि बिजली बकाये के नाम पर लोगों पर FIR दर्ज नहीं होगी. सिर्फ कनेक्शन काटा जाएगा. इसके बावजूद FIR दर्ज हो रहे हैं. इसको लेकर सदन में काफी देर तक हो हंगामा होता रहा. विपक्ष के विधायक सरकार के जवाब की मांग कर रहे थे. तब स्पीकर ने कहा कि कार्य स्थगन को अमान्य करार दे दिया गया है. इसलिए आसन के नियमन के आलोक में अभी मंत्री जवाब नहीं दे सकते. इस मसले पर मंत्री अपना जवाब बाद में दे सकते हैं.

13:02 March 08

सदन की कार्यवाही स्थगित

कृषि विभाग के बजट पर कटौती प्रस्ताव. 2 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित. भोजनावकाश के बाद कृषि विभाग के कटौती प्रस्ताव पर होगी चर्चा.

12:50 March 08

विस्थापन और पुनर्वास आयोग का गठन

बंधु तिर्की ने कहा कि पुनर्वास और विस्थापन आयोग का गठन किया जाय. इस पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बेहतर उपाय पर विचार होगा.

12:35 March 08

बिजली पर हंगामा

live-updates-of-jharkhand-assembly-proceeding
बीजेपी विधायकों का हंगामा

फिर वेल में पहुंचे भाजपा विधायक. बिजली मामले पर कार्यस्थगन. मंत्री से जवाब की मांग. स्पीकर ने कहा चलते सत्र में मंत्री देंगे जवाब. अपनी सीट पर लौटे भाजपा विधायक. भाकपा माले विधायक बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि पिछले दिनों मंत्री ने कहा था कि बिजली कनेक्शन काटा जाएगा और FIR नहीं होगा. फिर भी FIR हो रहे हैं

12:21 March 08

शून्यकाल की कार्यवाही जारी

शून्यकाल की कार्यवाही जारी. अपने अपने क्षेत्र के मसले उठा रहे हैं विधायक.

11:59 March 08

विधायक पूर्णिमा सिंह ने उठाये सवाल

प्रश्न काल के दौरान अल्प सूचित प्रश्न के तहत कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने पूछा कि क्या यह बात सही है कि राज्य के विभिन्न जिलों में 2 जी जैमर लगे होने के बाद भी जेल में बंद अपराधी और कैदी मोबाइल फोन का दुरुपयोग कर रंगदारी मांग रहे हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के मामले सामने आते रहे हैं. क्या सरकार अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से सभी जेलों में उन्नत तकनीक से लैस 4 जी/5जी फोन नेटवर्क जैमर लगाने का विचार रखती है. इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस मामले पर सरकार गंभीर है और जल्द ही सभी जिलों में उन्नत तकनीक से लैस जैमर लगाए जाएंगे.

11:51 March 08

सदन की कार्यवाही फिर शुरू

विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. भाजपा की तरफ से सूचना.

11:48 March 08

सदन में हंगामा

live-updates-of-jharkhand-assembly-proceeding
सदन के बाहर प्रदर्शन करती विधायक पुष्पा देवी

सदन में हंगामे की वजह से कार्यवाही 11.45 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. कार्यवाही स्थगित होने के बाद सभी पार्टी की महिला विधायकों ने एक दूसरे के साथ सेल्फी ली. कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडे सिंह ने भाजपा की विधायक अपर्णा सेनगुप्ता को फूल देकर स्वागत किया.

छतरपुर में निबंधन कार्यालय की मांग को लेकर मांग को लेकर विधायक पुष्पा देवी विधानसभा के पोर्टिको  में धरना पर बैठी थीं. स्पीकर के कहने पर मंत्री बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर और कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, विधायक पुष्पा देवी को सम्मान के साथ सदन के भीतर लेकर आईं.

प्रश्नकाल में अल्पसूचित प्रश्न के तहत भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने पूछा कि क्या यह बात सही है कि गृह विभाग ने पत्थलगड़ी से जुड़े मामले में दर्ज प्राथमिकी की वापसी के लिए 22 जनवरी 2020 को सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया था. क्या यह बात सही है कि गठित जिला समितियों ने अब तक सभी दर्ज मामलों की अनुशंसा नहीं की है और जिन मामलों की अनुशंसा हुई है वह भी अब तक वापस नहीं हुए हैं. इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि यह बात सही है और इस दिशा में काम चल रहा है जल्द ही दर्ज मामले वापस लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

11:30 March 08

प्रदीप यादव के सवाल

कार्यस्थगन को लेकर फिर वेल में पहुंचे भाजपा विधायक. प्रदीप यादव ने महिला दिवस का हवाला देते हुए पूछा कि क्या साल 2015 से लेकर अक्टूबर 2020 तक झारखंड में डायन बिसाही से जुड़े 4658 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हुए हैं. क्या इस बीच 211 महिलाओं की हत्या हुई है. यह भी पूछा कि डायन प्रथा प्रतिरोध अधिनियम 2001 बनने के बावजूद इन मामलों में कमी नहीं आई है. जवाब में संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि लोगों को लेकर सरकार गंभीर है.

11:18 March 08

बीजेपी का हंगामा

वेल में भाजपा विधायकों का हंगामा. बिजली बिल के नाम पर लूट का आरोप. भाजपा विधायकों ने दिखाई तख्ती. मार्शल ने जब्त किया.

11:14 March 08

घोड़े पर सवार हो विधायक पहुंची विधानसभा

live-updates-of-jharkhand-assembly-proceeding
घोड़े पर सवार हो पहुंची विधायक अंबा प्रसाद

झारखंड विधानसभा बजट सत्र के सातवें दिन विधानसभा में अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. जब कांग्रेस की बड़कागांव विधानसभा के विधायक अंबा प्रसाद घोड़े पर सवार होकर विधानसभा पहुंची. हालांकि उन्हें विधानसभा में प्रवेश करने से मौजूदा सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्राउड फील कर रही हैं.

10:50 March 08

विधानसभा का बजट सत्र

रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज सातवां दिन है. आज भी सदन में हंगामे के आसार हैं. प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने रोजगार और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी की है.

Last Updated : Mar 8, 2021, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.