ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1839 पहुंची, मंगलवार को राज्य में 121 लोग हुए स्वस्थ

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,47,983 पार कर गई है. देश में 1,53,384 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 1,84,523 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 10,033 मरीजों की मौत हो चुकी है.

corona patients in Jharkhand
झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 3:42 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 10:03 PM IST

रांची: झारखंड में 34 कोरोना मरीजों की पुष्टी हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि सिमडेगा से 24 मरीज मिले हैं. वहीं रांची से 3 और पूर्वी सिंहभूम, रामगढ़ से 2-2 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. साथ ही गढ़वा, गुमला और लोहरदगा से भी 1-1-1 पॉजिटिव मिले हैं.

बता दें कि मंगलवार को कुल 2376 संदिग्धों के सैंपल कलेक्ट की गई थी, जिसमें 2182 सैंपल की टेस्टिंग की गई. जिसमें से 34 पॉजिटिव रिपोर्ट मिले हैं. इसके बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1839 हो गई है.

ये भी पढ़ें- प्रशासन की फेल हुई जांच की गाड़ी, बेखबर बैठे हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी

वहीं मंगलवार को अच्छी खबर यह मिली कि राज्यभर से कुल 121 लोग संक्रमण मुक्त होकर अपने घर गए हैं. वहीं अगर बात करें प्रवासी मजदूरों की तो राज्य में कुल संक्रमितों में 1479 संक्रमित प्रवासी मजदूर हैं.

राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो292302
चतरा4118
देवघर1010
धनबाद 11481
दुमका 0404
पूर्वी सिंहभूम27252
गढ़वा 9160
गिरिडीह 533101
गोड्डा 0101
गुमला 9060 01
हजारीबाग134115
जामताड़ा 2802
खूंटी2205
कोडरमा 1284201
लातेहार 5228
लोहरदगा 4128
पाकुड़ 2905
पलामू 4544
रामगढ़ 11068
रांची 18313103
साहिबगंज 0303
सरायकेला 3608
सिमडेगा 27013101
पश्चिमी सिंहभूम 5306
कुल1839112109
Note: राज्य में अभी कुल 709 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: झारखंड में 34 कोरोना मरीजों की पुष्टी हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि सिमडेगा से 24 मरीज मिले हैं. वहीं रांची से 3 और पूर्वी सिंहभूम, रामगढ़ से 2-2 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. साथ ही गढ़वा, गुमला और लोहरदगा से भी 1-1-1 पॉजिटिव मिले हैं.

बता दें कि मंगलवार को कुल 2376 संदिग्धों के सैंपल कलेक्ट की गई थी, जिसमें 2182 सैंपल की टेस्टिंग की गई. जिसमें से 34 पॉजिटिव रिपोर्ट मिले हैं. इसके बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1839 हो गई है.

ये भी पढ़ें- प्रशासन की फेल हुई जांच की गाड़ी, बेखबर बैठे हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी

वहीं मंगलवार को अच्छी खबर यह मिली कि राज्यभर से कुल 121 लोग संक्रमण मुक्त होकर अपने घर गए हैं. वहीं अगर बात करें प्रवासी मजदूरों की तो राज्य में कुल संक्रमितों में 1479 संक्रमित प्रवासी मजदूर हैं.

राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो292302
चतरा4118
देवघर1010
धनबाद 11481
दुमका 0404
पूर्वी सिंहभूम27252
गढ़वा 9160
गिरिडीह 533101
गोड्डा 0101
गुमला 9060 01
हजारीबाग134115
जामताड़ा 2802
खूंटी2205
कोडरमा 1284201
लातेहार 5228
लोहरदगा 4128
पाकुड़ 2905
पलामू 4544
रामगढ़ 11068
रांची 18313103
साहिबगंज 0303
सरायकेला 3608
सिमडेगा 27013101
पश्चिमी सिंहभूम 5306
कुल1839112109
Note: राज्य में अभी कुल 709 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jun 16, 2020, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.