ETV Bharat / city

गुरुवार को 4 कोरोना संक्रमितों की मौत, मिले 229 कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 4,805

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 11:13 AM IST

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,04,383 के पार कर गई है. देश में 3,41,847 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 6,36,541 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी में अब तक 25,605 मरीजों की मौत हो चुकी है.

corona patients in Jharkhand
झारखंड में कोरोना वायरस

रांची: झारखंड में गुरुवार को 229 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. जबकि 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह और रांची जिले में एक-एक कोरोना मरीजों ने जान गंवाई है. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2,250 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 4,805 हो गए हैं. इनमें 2,513 स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्‍य में अबतक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 25 मौत इसी महीने हुई है.

ये भी पढ़ें- क्वॉरेंटाइन सेंटर की हकीकत बयां करती वीडियो, अधिकारी मानने को तैयार नहीं

बता दें कि गुरुवार को 6,942 लोगों की स्वैब सैंपल की जांच की गई. जिसमें से 6,942 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. झारखंड में अब तक कुल 2,03355 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. वहीं राज्य में अभी 7,869 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, तो 2,72,932 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 52.54% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.87% हो गई है.

गुरुवार को 28 मरीज हुए स्वस्थ

राज्य में गुरुवार को 28 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2,513 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 2,250 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 2,245 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो934502
चतरा14557
देवघर894901
धनबाद34617807
दुमका3012
पूर्वी सिंहभूम75734306
गढ़वा21497
गिरिडीह1789604
गोड्डा340802
गुमला1379801
हजारीबाग38719704
जामताड़ा3928
खूंटी383101
कोडरमा33519802
लातेहार14155
लोहरदगा12958
पाकुड़10931
पलामू11490
रामगढ़228132
रांची60621309
साहिबगंज601902
सरायकेला11360
सिमडेगा38135801
पश्चिमी सिंहभूम11260
कुल4,8052,51342
Note: राज्य में अभी कुल 2,250 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: झारखंड में गुरुवार को 229 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. जबकि 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह और रांची जिले में एक-एक कोरोना मरीजों ने जान गंवाई है. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2,250 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 4,805 हो गए हैं. इनमें 2,513 स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्‍य में अबतक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 25 मौत इसी महीने हुई है.

ये भी पढ़ें- क्वॉरेंटाइन सेंटर की हकीकत बयां करती वीडियो, अधिकारी मानने को तैयार नहीं

बता दें कि गुरुवार को 6,942 लोगों की स्वैब सैंपल की जांच की गई. जिसमें से 6,942 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. झारखंड में अब तक कुल 2,03355 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. वहीं राज्य में अभी 7,869 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, तो 2,72,932 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 52.54% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.87% हो गई है.

गुरुवार को 28 मरीज हुए स्वस्थ

राज्य में गुरुवार को 28 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2,513 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 2,250 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 2,245 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो934502
चतरा14557
देवघर894901
धनबाद34617807
दुमका3012
पूर्वी सिंहभूम75734306
गढ़वा21497
गिरिडीह1789604
गोड्डा340802
गुमला1379801
हजारीबाग38719704
जामताड़ा3928
खूंटी383101
कोडरमा33519802
लातेहार14155
लोहरदगा12958
पाकुड़10931
पलामू11490
रामगढ़228132
रांची60621309
साहिबगंज601902
सरायकेला11360
सिमडेगा38135801
पश्चिमी सिंहभूम11260
कुल4,8052,51342
Note: राज्य में अभी कुल 2,250 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 17, 2020, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.