ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या अब तक 59, चार लोग हुए स्वस्थ, 3 की मौत

खतरनाक कोविड-19 महामारी से देश में मरने वालों का आंकड़ा 723 पहुंच गया है. कोरोना वायरस के कुल 23,452 मामलों में से 17,610 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा 4,749 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

updates of corona patient
कोरोना मरीजों की संख्या
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 9:56 AM IST

Updated : Apr 24, 2020, 10:22 PM IST

रांचीः शुक्रवार को झारखंड में एक नया कोरोना मरीज मिला है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है. नया कोरोना मरीज देवघर का है. वहीं, रांची में एक, सिमडेगा में एक और हजारीबाग में दो मरीज स्वस्थ भी हो गये हैं.

कोरोना हॉटस्पॉट बना हिंदपीढ़ी

स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 59 हो गई है. इसके साथ ही रांची में कुल मरीजों की संख्या 37 हो गई है इनमें से 33 मरीज हिंदपीढ़ी से हैं. बोकारो में 10 मरीज. वहीं, हजारीबाग में 03, धनबाद, देवघर और सिमडेगा में दो-दो कोरोना पॉजिटिव लोग मिले हैं. इसके साथ ही गिरिडीह में एक और सिमडेगा से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है.

राज्य के विभिन्न जिलों के कोरोना आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
रांची370102
बोकारो10 01
हजारीबाग0302
धनबाद02
सिमडेगा0201
कोडरमा01
गिरिडीह01
देवघर02
गढ़वा01
कुल09590403

रांचीः शुक्रवार को झारखंड में एक नया कोरोना मरीज मिला है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है. नया कोरोना मरीज देवघर का है. वहीं, रांची में एक, सिमडेगा में एक और हजारीबाग में दो मरीज स्वस्थ भी हो गये हैं.

कोरोना हॉटस्पॉट बना हिंदपीढ़ी

स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 59 हो गई है. इसके साथ ही रांची में कुल मरीजों की संख्या 37 हो गई है इनमें से 33 मरीज हिंदपीढ़ी से हैं. बोकारो में 10 मरीज. वहीं, हजारीबाग में 03, धनबाद, देवघर और सिमडेगा में दो-दो कोरोना पॉजिटिव लोग मिले हैं. इसके साथ ही गिरिडीह में एक और सिमडेगा से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है.

राज्य के विभिन्न जिलों के कोरोना आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
रांची370102
बोकारो10 01
हजारीबाग0302
धनबाद02
सिमडेगा0201
कोडरमा01
गिरिडीह01
देवघर02
गढ़वा01
कुल09590403
Last Updated : Apr 24, 2020, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.