रांचीः गुरुवार को झारखंड में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. मामला जिले के पश्चिम बंगाल बॉर्डर से सटे कुमारधुबी इलाके से सामने आया है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है।
रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में सभी मामले
स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 28 हो गई है. इसके साथ ही रांची में कुल मरीजों की संख्या 14 हो गई है. बोकारो में 9 मरीज. वहीं, हजारीबाग में दो और कोडरमा में एक (रहने वाला गिरिडीह का) मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही गिरिडीह में एक और सिमडेगा से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, जो तबलीगी जमात से जुड़ा बताया गया है.
विभिन्न जिलों में मरीजों की संख्या
रांची - 14
बोकारो - 09
हजारीबाग - 02
कोडरमा - 01
गिरिडीह - 01
सिमडेगा - 01
धनबाद - 01