ETV Bharat / city

क्वॉरेंटाइन में चिड़ियाघर का नन्हा सम्राट, बहुत जल्द सैलानियों को करेगा आकर्षित - क्वॉरेंटाइन में चिड़ियाघर

कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ जहां इंसानों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. वही रांची के बिरसा मुंडा चिड़ियाघर में एक हाथी के बच्चे को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

Little elephant baby is kept in quarantine in ranchi
हाथी
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 6:51 PM IST

रांची: बिरसा मुंडा चिड़ियाघर प्रबंधन ने 3 महीने के हाथी के बच्चे को क्वॉरेंटाइन में रखा है. इसे चिड़ियाघर वाले प्यार से नन्हा सम्राट कहकर पुकारते हैं. हाथी का यह बच्चा वन कर्मियों के साथ घुल मिल भी गया है. उसे खीरा, केला खिलाया जाता है और समय-समय पर दूध पिलाया जाता है.

देखिए स्पेशल खबर

चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक डॉ. अजय ने बताया कि नन्हे सम्राट को 8 मार्च को चाईबासा के जंगल से लाकर क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. चुकी कोरोना वायरस के संदिग्धों को क्वॉरेंटाइन में रखा जाता है. लिहाजा, यह सवाल वाजिब था कि हाथी के बच्चे को आखिर किस वजह से क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. इसके जवाब में डॉ. अजय ने बताया कि हाथी का यह बच्चा बहुत छोटा है. जंगल में रहने वाले जानवरों में कई तरह के इंफेक्शन होते हैं. जब इसे बरामद किया गया था तब इसको डिहाइड्रेशन भी था. लिहाजा, ऐसे जानवरों को चिड़िया घर में रखने से पहले 28 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रखकर इलाज किया जाता है.

देखिए पूरी खबर

उन्होंने कहा कि 8 मार्च को ही नन्हा सम्राट यहां आया है. अब इसकी सेहत में बहुत सुधार भी हुआ है. 28 दिन पूरा होते ही एक बार फिर मेडिकल जांच होगी और इसे चिड़ियाघर में शिफ्ट कर दिया जाएगा. खास बात है कि बिरसा मुंडा चिड़ियाघर में सम्राट नाम का एक हाथी था जो बहुत लोकप्रिय था. सैलानी उसे बेहद पसंद करते थे क्योंकि वह उनका कापी मनोरंजन करता था, लेकिन पिछले दिनों सम्राट की मौत हो गई थी. अहम बात यह है कि सम्राट हाथी भी चाईबासा के जंगल से ही लाया गया था तब वह बहुत छोटा था और अपने झुंड से भटक गया था. उसकी मौत के बाद चाईबासा के जंगल से ही 3 महीने के नन्हे हाथी को बरामद किया गया है.

रांची: बिरसा मुंडा चिड़ियाघर प्रबंधन ने 3 महीने के हाथी के बच्चे को क्वॉरेंटाइन में रखा है. इसे चिड़ियाघर वाले प्यार से नन्हा सम्राट कहकर पुकारते हैं. हाथी का यह बच्चा वन कर्मियों के साथ घुल मिल भी गया है. उसे खीरा, केला खिलाया जाता है और समय-समय पर दूध पिलाया जाता है.

देखिए स्पेशल खबर

चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक डॉ. अजय ने बताया कि नन्हे सम्राट को 8 मार्च को चाईबासा के जंगल से लाकर क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. चुकी कोरोना वायरस के संदिग्धों को क्वॉरेंटाइन में रखा जाता है. लिहाजा, यह सवाल वाजिब था कि हाथी के बच्चे को आखिर किस वजह से क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. इसके जवाब में डॉ. अजय ने बताया कि हाथी का यह बच्चा बहुत छोटा है. जंगल में रहने वाले जानवरों में कई तरह के इंफेक्शन होते हैं. जब इसे बरामद किया गया था तब इसको डिहाइड्रेशन भी था. लिहाजा, ऐसे जानवरों को चिड़िया घर में रखने से पहले 28 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रखकर इलाज किया जाता है.

देखिए पूरी खबर

उन्होंने कहा कि 8 मार्च को ही नन्हा सम्राट यहां आया है. अब इसकी सेहत में बहुत सुधार भी हुआ है. 28 दिन पूरा होते ही एक बार फिर मेडिकल जांच होगी और इसे चिड़ियाघर में शिफ्ट कर दिया जाएगा. खास बात है कि बिरसा मुंडा चिड़ियाघर में सम्राट नाम का एक हाथी था जो बहुत लोकप्रिय था. सैलानी उसे बेहद पसंद करते थे क्योंकि वह उनका कापी मनोरंजन करता था, लेकिन पिछले दिनों सम्राट की मौत हो गई थी. अहम बात यह है कि सम्राट हाथी भी चाईबासा के जंगल से ही लाया गया था तब वह बहुत छोटा था और अपने झुंड से भटक गया था. उसकी मौत के बाद चाईबासा के जंगल से ही 3 महीने के नन्हे हाथी को बरामद किया गया है.

Last Updated : Apr 3, 2020, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.