रांची: झारखंड में शनिवार को मानसून सामान्य रहा. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी रिकॉर्ड की गई. सबसे अधिक भारी बारिश 75 MM रिकॉर्ड की गई. 1 जून से 8 अगस्त तक मॉनसून रेनफॉल 537.7 MM रिकॉर्ड किया गया है जो कुल मिलाकर 12 % काम बारिश हुई है. झारखंड के 10 जिलों में अब तक मानसून सामान्य से कम रहा है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 9 से 12 अगस्त तक चार दिन झारखंड के सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. वहीं मौसम विभाग ने कहा कि 9 अगस्त को लो प्रेशर सिस्टम उत्तर बंगाल में बन रहा है जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. जिसके कारण 9 से 12 अगस्त तक झारखंड में अच्छी बारिश होने की संभावना है.
ये भी देखें- रांची: मोरहाबादी मैदान में होगा स्वतंत्रता दिवस का राजकीय समारोह, DC ने किया मुआयना
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 9 और 10 अगस्त को पश्चिमी जिलों में एक या दो जगह में भारी बारिश की चेतावनी है. 11 तारीख को मध्य और दक्षिणी जिले में बारिश की संभावना है. वहीं, 12 तारीख को पश्चिमी और मध्य जिलों में भारी बारिश की संभावना है.